Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ओबामा प्रशासन के इस ‘बुरे सौदे’ के चलते ट्रंप ने अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द की!

ओबामा प्रशासन के इस ‘बुरे सौदे’ के चलते ट्रंप ने अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द की!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन स्थित अमेरिकी दूतावास को 'खराब' बताकर उसपर निराशा जाहिर की और अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द कर दी है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 12, 2018 21:31 IST
Donald Trump | AP Photo
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन स्थित अमेरिकी दूतावास को 'खराब' बताकर उसपर निराशा जाहिर की और अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द कर दी है। ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट किया कि वह उस ओबामा प्रशासन के बड़े प्रशंसक नहीं हैं, जिसने 1.2 अरब डॉलर की लागत से सुदूर में नया दूतावास बनाने के लिए लंदन में सबसे अच्छी जगह स्थित बेहतरीन दूतावास को कौड़ियों के भाव बेच दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे 'बुरा सौदा' बताया और कहा, ‘मुझसे रिबन कटवाना चाहते हैं-नहीं!’

ट्रंप के जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका और ब्रिटेन के बीच ट्रांस-अटलांटिक समझौते में कमजोरी देखी जा रही है। मुसलमानों के आव्रजन पर सख्त प्रतिबंध के उनके प्रस्ताव से ब्रिटेन में भारी विवाद उत्पन्न हुआ। विवाद तब और बढ़ गया, जब ट्रंप ने नवंबर में धुर-दक्षिणपंथी समूह द्वारा मुस्लिम अप्रवासियों को लक्ष्य बनाए जाने का एक वीडियो पोस्ट रिट्वीट किया। आंतरिक दबाव में आकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ट्रंप द्वारा किए गए रिट्वीट को गलत ठहराया, जिसपर उन्होंने मे से उनकी बातों पर ध्यान न देकर अपने देश में आतंकवाद रोधी प्रयासों पर ध्यान देने का आग्रह किया था।

ट्रंप के बयान ने लंदन को कुपित कर दिया था, क्योंकि कई लोग टेरीजा मे से ट्रंप को दिए राजकीय यात्रा का निवेदन वापस लेने की मांग करने लगे थे। दोनों देशों में कई मसलों पर भारी मतभेद देखने को मिलता है, जिनमें ट्रंप का पेरिस जलवायु संधि से अलग होना, जेरुसलम को लेकर उनका फैसला और अक्टूबर में ईरान के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते के अनुपालन को मंजूरी देने से ट्रंप का इनकार करना आदि शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement