Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका और पाकिस्तान को अब एक-दूसरे पर भरोसा नहीं रहा: विशेषज्ञ

अमेरिका और पाकिस्तान को अब एक-दूसरे पर भरोसा नहीं रहा: विशेषज्ञ

अमेरिका के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि अमेरिका-पाकिस्तान रिश्ते गंभीर संकट में हैं और दोनों देशों के बीच अविश्वास गहराया है...

Reported by: Bhasha
Published : October 07, 2017 13:04 IST
US-Pakistan relationship- India TV Hindi
US-Pakistan relationship | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि अमेरिका-पाकिस्तान रिश्ते गंभीर संकट में हैं और दोनों देशों के बीच अविश्वास गहराया है। इसके एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपना 3 दिवसीय अमेरिका दौरा खत्म किया है। कांग्रेस से वित्त पोषित अमेरिकी थिंक टैंक युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में पाकिस्तान पर वरिष्ठ विशेषज्ञ मोईद यूसुफ ने कहा कि इस्लामाबाद और वॉशिंगटन एक-दूसरे की मंशा को बेहद संदेहास्पद नजरिये से देखते हैं। यूसुफ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह रिश्ता गंभीर संकट में है।’

उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के अपना 3 दिवसीय वॉशिंगटन दौरा शुक्रवार को खत्म करने के बाद आया है। अपनी यात्रा के दौरान आसिफ ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैक्मास्टर से मुलाकात की। आसिफ से जब पूछा गया कि वह अपनी यात्रा से क्या लेकर लौट रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह असाधारण नहीं होगा। विदेश मंत्री से काफी अच्छी मुलाकात रही। मैक्मास्टर से मुलाकात में मैं थोड़ा सतर्क था, लेकिन वह अच्छी थी। यह बुरी नहीं थी। मुझे लगता है कि हमें चर्चा और विचारों के आदान-प्रदान के रूप में संपर्क के इस रुख को बरकरार रखने की जरूरत है।’

अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों के विशेषग्य यूसुफ ने कहा कि यहां असली मुद्दा अविश्वास का है। उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वास इतना गहरा है कि दोनों पक्षों के लिए इससे बाहर निकलकर उस तरीके को तलाशना बेहद मुश्किल होगा जिसमें वे एक-दूसरे पर जरूरी भरोसा कायम रख सकें। यह विश्वास कर सकें कि वे जो कुछ भी करेंगे उसके प्रति गंभीर होंगे। दो पक्षों की स्थिति ऐसी है कि वे दूसरे पक्ष की मंशा को लेकर बेहद संदेहास्पद नजरिया रखते हैं।’ यूसुफ ने कहा कि किसी को भी इसमें जल्द किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement