वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान द्वारा भारत पर परमाणु हथियारों से हमले करने की धमकी पर सख़्त ऐतराज़ किया है और इस मामले में अपनी नाराज़गी से उसे (पाकिस्तान) को अवगत भी करा दिया है।
नाम गुप्त रखने की शर्त पर विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने परमाणु हमले की धमकी को लेकर उसे (पाकस्तान) को स्पष्ट (हमारा ऐतराज़) कर दिया है।"
इस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान को ये संदेश किस स्तर पर दिया गया है।
इस अधिकारी से जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ के इस बयान के बारे में पऊछा गया जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ परमाणु ङतियार का इस्तेमाल कर सकता है, अधिकारी ने कहा, "ये काफी चिंताजनक है। ये गंभीर मसला है।"
उल्लेखनीय है कि आसिफ़ ने पिछले 15 दिनों में दो बार परमाणु हमले की बात दोहराई है। उन्होंने कहा था, "अगर भारत ने हम पर युद्ध लादने की जुर्रत की तो हम उसे बरबाद कर देंगे।"
आसिफ ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से कहा था: "पाकिस्तान सेना भारत की किसी भी हिमाक़त का जवाब देने के लिए तैयार है। हमने परमाणु हथियार नुमाइश में सजाने के लिए नहीं बनाए हैं। अगर हालात पैदा हुए तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे और भारत को तबाह कर देंगे।"
आसिफ के इस बयान से ओबामा प्रशासन की भवें तन गई थीं। इसे एक वरिष्ठ पाकिस्तानी नेता का ग़ैरजिम्मेदाराना बयान माना जा रहा है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गहरी नज़र रखे हुए है। "इन हथियारों की हिफ़ाज़त हमारे लिए हमेशा चिंता की बात रही है। इसलिए हम इस पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं।"
इस बीच विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि परमाणु क्षमता वाले देशों की ज़िम्मेदारी है कि वे उनकी परमाणु क्षमता को लेकर धैर्य बरतें।"