Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने दिया यह बड़ा बयान

पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने दिया यह बड़ा बयान

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं...

Reported by: Bhasha
Published : February 02, 2018 19:14 IST
Representational Image | AP Photo
Representational Image | AP Photo

वॉशिंगटन: पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई की संभावनाओं को लेकर अमेरिका ने एक बड़ा बयान दिया है। अमेरिका ने साफ किया है कि वह पाकिस्तान के अंदर कोई सैन्य कार्रवाई नहीं करना चाहता है। पेंटागन के ज्वाइंट स्टाफ डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल केन्नेथ एफ मैकेंजी ने शुक्रवार को वॉशिंगटन में कहा कि टूंप प्रशासन की नई दक्षिण एशिया रणनीति के तहत अमेरिका विभिन्न अभियानों में पाकिस्तान का सहयोग चाह रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं।

मैकेंजी ने कहा, ‘हम वास्तव में पाकिस्तान के अदंर कोई सैन्य कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ, हम मानते हैं कि चूंकि रणनीति अंतर्निहित रूप से क्षेत्रीय है और पाकिस्तान ढेर सारी चीजों के अत्यंत महत्वपूर्ण गठबंधन के पास भौगोलिक रूप से अवस्थित है, वह रणनीति का मूलभूत हिस्सा है।’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम अफगानिस्तान में अभियान चला रहे हैं और ढेर सारे उपायों के माध्यम से पाकिस्तानी सहयोग और सहायता पाना चाहते हैं।’

पेंटागन की मुख्य प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा कि नई दक्षिण एशिया रणनीति के तहत पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ संधर्ष में साझेदार बनने का अवसर है। डाना ने कहा, ‘वह (पाकिस्तान) आतंकवाद का शिकार रहा है और इसने आतंकवाद की हिमायत की है। हम चाह रहे हैं कि पाकिस्तान सक्रियतापूर्वक इसमें शामिल हो। आतंकवाद से निबटने में हम उन से जो चीजें चाहते हैं, वह उन्हें कर सकता है।’ डाना ने इससे इनकार किया कि अफगानिस्तान में आतंवादी हमलों में इजाफा और पाकिस्तान को सहायता निलंबित करने के अमेरिकी फैसले के बीच कोई रिश्ता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement