वाशिंगटन: दो अमेरिकी सांसदो ने बुधवार को कांग्रेस में एक बिल पेश किया जिसमें पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश घोषित करने की मांग की गई है।
ये बिल आतंकवाद पर उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो और डाना रोहराबैचर ने पेश किया है।
ग़ौरतलब है कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने कश्मीर का मसला फिर उठाया। रविवार को ही कश्मीर के उड़ी में एक सैनिक शिविर में सीमा पार से आए आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हुए थे। भारत ने इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत भी दिए हैं।
पो ने कहा है कि पाकिस्तान सालों से अमेरिका के दुश्मनों की मदद करता रहा है और उस पर विश्वास नही किया जा सकता। पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को पनाह दी और उसके हक़्क़ानी नेटवर्क से मधुर संबंध हैं। इन तमाम सबूतों से स्पष्ट हो जाता है कि आतंकवाद पर विश्व की लड़ाई में पाकिस्तान किस तरफ है।
पो ने कहा, "समय आ गया है कि धोखेबाज़ी के लिए पाकिस्तान की मदद बंद की जाए और उसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश घोषित किया जाए।"
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को 90 दिन के भीतर रिपोर्ट देनी चाहिए जिसमें बताया जाना चाहिए पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को समर्थन दिया है या नही।
कांग्रेस सांसद रोहराबैचर कांग्रेस में पाकिस्तान विरोधी बयान देते रहे हैं। इसके पहले उन्होंने देश के रुप में पाकिस्तान के वजूद को ही चुनौती दे डाली थी।