वॉशिंगटन: उत्तर कोरिया को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी धमकी दे दी है। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि यदि उत्तर कोरिया कोई बेवकूफी भरी हरकत करता है तो लड़ाई निश्चित है। उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कुछ और रास्ता तलाश लेंगे। ट्रंप की यह तीखी प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई है, जिनमें कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने एक ऐसा वॉरहेड विकसित किया है जो कि एक अंतर्महाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल (ICBM) में भी फिट हो सकता है।
ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट किया था कि यदि उत्तर कोरिया अमेरिका को धमकी देना जारी रखता है तो उसे ऐसे विनाशक हमले का सामना करना होगा जिसे दुनिया ने कभी देखा नहीं होगा। हालांकि ट्रंप ने अपने नए ट्वीट में यह साफ नहीं किया समाधान रक्षात्मक होगा या प्रतिक्रियात्मक। आपको बता दें कि अंतर्महाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल (ICBM) में भी फिट हो सकता है। मालूम हो कि वॉरहेड मिसाइल का मुखास्त्र होता है। इसे परमाणु हमलों के लिए डिजाइन किया जाता है।
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने पिछले महीने 2 ICBM का परीक्षण किया था। उसका दावा है कि ये दोनों मिसाइलें अमेरिका के मुख्य भूभाग को निशाना बनाने की क्षमता रखते हैं। उत्तर कोरिया की इस धमकी के बाद अमेरिकी द्वीप गुआम की होमलैंड सुरक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि अगर उत्तर कोरिया गुआम पर मिसाइल छोड़ता है तो उसे अमेरिकी क्षेत्र में पहुंचने में महज 14 मिनट लगेंगे।