वाशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने उरी में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के लक्षित हमलों का समर्थन किया है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक व्हिप सांसद स्टेनी होयर ने कल ट्विटर पर लिखा, भारत के खिलाफ उरी हमला भीषण था। इसमें शहीद हुए जवानों के परिजन के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। मैं भारत के आतंकवाद रोधी अभियान पर लगातार करीबी नजर रखूंगा।
अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने एक ट्वीट में लिखा, हमारी सहानुभूति और समर्थन भारत के साथ है, क्योंकि उन्होंने उरी में जो आतंकवादी हमला झेला है, वे उसका सामना करने के लिए काम रहे हैं। एरिजोना के सीनेटर जेफ फ्लेक ने कहा, कश्मीर स्थित भारतीय सेना के बेस पर पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमले के पीडि़तों के प्रति संवेदनाएं। आतंकवाद से लड़ने में हम भारत के साथ हैं।