Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने चीन के साथ गहरे सहयोग की उम्मीद जताई

अमेरिका ने चीन के साथ गहरे सहयोग की उम्मीद जताई

वॉशिंगटन: अमेरिका ने आतंकवाद की रोकथाम के बारे में चीन के साथ बातचीत की और दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग की आकांक्षा जताई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कल क्षेत्रीय आतंकवादी

India TV News Desk
Published : October 26, 2016 11:25 IST
us hoped deeper cooperation with china- India TV Hindi
us hoped deeper cooperation with china

वॉशिंगटन: अमेरिका ने आतंकवाद की रोकथाम के बारे में चीन के साथ बातचीत की और दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग की आकांक्षा जताई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कल क्षेत्रीय आतंकवादी खतरे, वैमानिकी सुरक्षा, सूचना साझा करने, सीमा सुरक्षा, मानवाधिकारों की रक्षा और हिंसक चरमपंथ से मुकाबले आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की।

विशेषज्ञों ने विस्फोटक उपकरणों से निपटने के बारे में भी बातचीत की। अमेरिकी पक्ष का नेतृत्व आतंकवाद की रोकथाम के लिए विभाग के कार्यकारी समन्वयक जस्टिन साइबेरेल ने किया। चीनी पक्ष का नेतृत्व वहां के विदेश मामलों के सहायक मंत्री ली हुईलई ने किया।

विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया है आतंकवाद की रोकथाम के लिए अमेरिका चीन के साथ जारी सहयोग को आगे बढ़ाना तथा उसे गहरा करना चाहता है। दोनों देशों के बीच वर्ष 2014 से यह सालाना बातचीत हो रही है लेकिन मानवाधिकार समूह इसकी आलोचना करते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement