वाशिंगटन: अमेरिकी होमलैंड सिक्युरिटी विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को अमेरिकी इंटरनेट के एक बड़े हिस्से को ठप करने वाले साइबर हमले को खत्म कर लिया गया है लेकिन अधिकारी स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं।
इस साइबर हमले से अमेरिकी डोमेन नेम की इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी डायनामिक नेटवर्क सर्विसेज इंक या डाइन बार-बार प्रभावित हुई थी, जिसके चलते ट्विटर, स्पॅाटिफाई एवं नेटफ्लिक्स जैसी इंटरनेट सेवाओं के लाखों यूजर्स का कामकाज घंटों तक ठप हो गया था। शुक्रवार दोपहर को सेवाएं सामान्य होने शुरू हुए थे।
होमलैंड सिके्रटरी जेह जॉनसन ने कल एक बयान में बताया, इस समय हमारा मानना है कि साइबर हमले को दूर कर लिया गया है। जॉनसन ने यह भी कहा कि उनके विभाग को साइबर हमले में इस्तेमाल किए गए मालवेयर का भी पता चल गया है, जिसने इंटरनेट सेवाओं को प्रभावित किया था। इस साफ्टवेयर को मिराई नाम दिया गया है।