Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इस वजह के चलते अमेरिका ने लगाया उत्तर कोरिया और चीन की कंपनियों पर प्रतिबंध

इस वजह के चलते अमेरिका ने लगाया उत्तर कोरिया और चीन की कंपनियों पर प्रतिबंध

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने उत्तर कोरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में रूस और चीन की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका उत्तर कोरिया पर दबाव बरकरार रखना चाहता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 16, 2018 13:28 IST
donald trump
donald trump

वाशिंगटन: अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने उत्तर कोरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में रूस और चीन की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका उत्तर कोरिया पर दबाव बरकरार रखना चाहता है। (किम जोंग नाम की हत्या को लेकर आज अहम फैसला सुनाएगी मलेशियाई अदालत )

वित्त मंत्रालय ने चीन के डालियान सन मून स्टार इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन और इससे संबद्धित सिंगापुर की एसआईएनएसएमएस पीटीई पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उत्तर कोरिया में अल्कोहल और सिगरेट पहुंचाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए।

इस खेप से वित्त मंत्रालय का आरोप पुख्ता होता है। वित्त मंत्रालय का आरोप है कि प्योंगयांग सरकार को सिगरेट के ‘‍अवैध’ कारोबार से प्रत्येक साल एक अरब डॉलर का लाभ होता है। अमेरिका ने रूस की कंपनी प्रोफीनेट पीटीई पर भी प्रतिबंध लगाया है। इस कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी रूस के तीन बंदरगाहों पर उत्तर कोरिया के तीन पोतों को ईंधन भरने और माल लादने की सुविधा मुहैया कराई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement