सिमि वैली: अमेरिका के रक्षा मंत्री ऐश कार्टर का कहना है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की संभावित हार के बावजूद अमेरिकी सेना और उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को इराक में रूकना होगा। कार्टर ने कल कहा कि आईएस को मोसूल से निकालने के वर्तमान अभियान को पूरा करने के बाद भी अमेरिका और उसके गठबंधन सहयोगियों को वहीं रूकना होगा।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी हार के कगार पर हैं। लेकिन उसके बाद भी हमारे लिए काफी कुछ करने को होगा, हमें सुनिश्चित करना होगा कि एक बार हारने के बाद आईएसआईएल फिर सिर ना उठा सके। उन्होंने कहा, हमें भागने का प्रयास कर रहे विदेशी लड़ाकों से लगातार लड़ते रहने तथा खुद को दूसरी जगह मजबूती से स्थापित करने के लिए आईएसआईएल के प्रयासोंं को विफल करना होगा। ऐसा करने के लिए, ना सिर्फ अमेरिका बल्कि उसके सहयोगियों को भी साथ देना होेगा और सैन्य कार्रवाई जारी रखनी होगी।
उन्होंने, हालांकि यह नहीं कहा कि अमेरिकी सेना की मौजूदगी कितने समय पर जरूरी है या फिर कितने सैनिकों की जरूरत होगी। वैसे किसी भी सूरत में यह सभी फैसले अब ट्रम्प प्रशासन के हिस्से में आएंगे। जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प को तय करना होगा कि वह आगे क्या करना चाहते हैं।