Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के सैन जोस में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया

अमेरिका के सैन जोस में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया

अमेरिका के सैन जोस में बुधवार को रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई। 

Reported by: Bhasha
Published : May 27, 2021 7:33 IST
अमेरिका के सैन जोस में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया
Image Source : AP/FILE अमेरिका के सैन जोस में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया (फाइल फोटो)

सैन जोस (अमेरिका): अमेरिका के सैन जोस में बुधवार को रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई। सांता क्लारा काउंटी के शेरिफ के प्रवक्ता डिप्टी रसेल डेविस ने कहा कि बुधवार को वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी लाइट रेलयार्ड में हुई गोलीबारी में संदिग्ध भी मारा गया। किसी की पहचान जारी नहीं की गई है। 

शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि सिलिकॉन वैली में एक रेलयार्ड में बुधवार को गोलियां चलीं, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए तथा संदिग्ध की मौत हो गई। गोलीबारी रेल केंद्र में हुई जो सांता क्लारा काउंटी शैरिफ विभाग से सटा हुआ है। यह एक पारगमन नियंत्रण केंद्र है जहां ट्रेनें खड़ी होती हैं और एक रखरखाव यार्ड है। 

डेविस ने कहा कि पीड़ितों में ‘वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी’ (वीटीए) के कर्मी भी शामिल हैं। वीटीए सांता क्लारा काउंटी में बस, लाइट रेल और अन्य पारगमन सेवाएं उपलब्ध कराती है। काउंटी बे एरिया में सबसे बड़ी है और यहीं पर सिलिकॉन वैली है। सैन जोस के मेयर सैम लिक्कार्डो ने ट्वीट किया, “ जिन परिवारों ने इस भीषण गोलीबारी में अपनों को खोया है, उनके लिए हमारे दिलों में दुख है।” 

गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने ट्विटर पर कहा कि उनका दफ्तर स्थानीय कानून प्रवर्तकों के करीबी संपर्क में है और स्थिति पर करीब से निगाह रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि एफबीआई और संघीय शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो के विशेषज्ञ अपराध स्थल पर मौजूद हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement