अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अगले महीने होने हैं। इससे पहले चुनाव की अहम परंपरा के अनुसार उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों के बीच टीवी पर वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट जारी है। इस बहस में भी कोरोना संकट एक मुख्य मुद्दा है। इस बीच डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस को इस संक्रामक महामारी की प्रकृति के बारे में सूचित किया गया था। लेकिन आज भी, उनके पास अभी भी योजना नहीं है। जबकि जो बिडेन के पास इसका पूरा ब्लूप्रिंट तैयार है।"
इस आरोप पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा, जब मैं डेमोक्रेट्स की योजना को देखता हूं, तो वे परीक्षण को आगे बढ़ाने, नए पीपीई किट बनाने, टीका विकसित करने के बारे में बात करते हैं। यह हमारी प्लानिंग की चोरी है, जो बिडेन इस बीमारी के बारे में बहुत कम जानते हैं।
COVID-19 की प्रतिक्रिया पर एक सवाल का जवाब देते हुए डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिकी लोगों ने देखा है कि हमारे देश के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति प्रशासन की सबसे बड़ी विफलता क्या है। पिछले कई महीनों में 2,10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस अमेरिकी भारतीय हैं। उनकी माँ भारत से थीं और पिता जमैका से थे। हैरिस ने अगस्त में इतिहास रचते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार के रूप में उप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की। वह पहली अश्वेत महिला और पहली एशियाई-अमेरिकी महिला हैं जिन्हें अमेरिका में एक प्रमुख राजनीतिक दल के वाइस प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।