Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Election Result: जो बाइडेन जीत के बेहद करीब, लोगों से शांत रहने की अपील की

US Election Result: जो बाइडेन जीत के बेहद करीब, लोगों से शांत रहने की अपील की

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने लोगों से शांत रहने की अपील की है। जो बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं लोगों से शांत रहने के लिए कहता हूं। गिनती की प्रक्रिया चल रही।‘

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 06, 2020 6:38 IST
US Election Result: जो बाइडेन जीत के बेहद करीब, लोगों से शांत रहने की अपील की
Image Source : INDIA TV US Election Result: जो बाइडेन जीत के बेहद करीब, लोगों से शांत रहने की अपील की

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वन्द्वी, डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के बीच चल रही कांटे की टक्कर पर नजर गड़ाए अमेरिकियों को विजेता का पता चलने में अभी समय लगेगा क्योंकि बृहस्पतिवार को भी मतों की गणना पूरी नहीं हो पाई। मतदान दो दिन पहले हुआ और चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट के करीब पहुंच गये हैं । 

उधर,  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही काउंटिंग के बीच अब लोगों का धैर्य भी जवाब देने लगा है। कई जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, कुछ जगहों पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है। ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने लोगों से शांत रहने की अपील की है। जो बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं लोगों से शांत रहने के लिए कहता हूं। गिनती की प्रक्रिया चल रही।‘

जो बाइडेन ने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है। पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति बाइडेन 264 इलेक्टोरल वोट  और ट्रंप को 214  इलेक्टोरल वोट अब तक मिले हैं। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी ट्रंप कुछ राज्यों में बाइडेन की जीत को कानूनी तौर पर चुनौती देने पर विचार कर रहे हैं। 

चुनाव के दो दिन बाद भी अभी तक कोई उम्मीदवार जीत दर्ज करने के लिए आवश्यक मत हासिल नहीं कर पाया है। लेकिन निर्णायक माने जाने वाले राज्यों विस्कॉन्सिन और मिशिगन में बाइडेन ने जीत दर्ज की है। मौजूदा राष्ट्रपति की राह हालांकि काफी कठिन है क्योंकि ट्रंप को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार शेष बचे ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और नेवाडा में जीत हासिल करनी होगी। 

‘‘स्टेट ब्रैड रैफेनस्पेर्जर्स’’ के कार्यालय ने सीएनएन को बताया कि जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट हैं। यहां कुल मतों की संख्या करीब 90,735 है। ‘बैटलग्राउंड’ उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता। स्पष्ट जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से विजेता बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की आवश्यकता है। अभी लाखों वोटों की गिनती होनी है । 

बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें चुनाव जीतने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब हम जीतेंगे तो कोई लाल राज्य या नीला राज्य नहीं होगा, केवल संयुक्त राज्य अमेरिका होगा।’’ 

ट्रंप अभियान दल ने जॉर्जिया, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में मुकदमे दर्ज कराए हैं और विस्कॉन्सिन में मतों की फिर गिनती किए जाने की मांग की है। ट्रंप ने बुधवार को अपने आवास पर ही ज्यादा समय बिताया। उन्होंने ट्विटर पर कई महत्वपूर्ण राज्यों में जीत का दावा किया। ट्रम्प के अभियान प्रबंधक बिल स्टीफ़न ने कहा कि राष्ट्रपति कई काउंटियों में ‘‘अनियमितताओं’’ का हवाला देते हुए विस्कॉन्सिन में फिर से मतगणना कराये जाने का औपचारिक रूप से अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में मुकदमे दर्ज कराए गये हैं। वहीं, अभी पेन्सिलवेनिया में सैकड़ों हजारों वोटों की गिनती की जानी है। दोनों के बीच अन्य करीबी मुकाबले में ट्रंप ने फ्लोरिडा, टेक्सास और ओहायो में जीत दर्ज की जबकि बाइडेन ने न्यू हैम्पशायर और मिनेसोटा में जीत हासिल की है।

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail