Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अधिकांश भारतीय राष्ट्रपति चुनाव में कर रहे जो बाइडेन का समर्थन, डोनाल्ड ट्रंप ने भी बनाई बढ़त

अधिकांश भारतीय राष्ट्रपति चुनाव में कर रहे जो बाइडेन का समर्थन, डोनाल्ड ट्रंप ने भी बनाई बढ़त

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के समुदाय का डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के प्रति ज्यादा झुकाव देखने को मिला है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 17, 2020 21:53 IST
Donald Trump and Joe Biden, Donald Trump, Joe Biden, Donald Trump Joe Biden Indian Americans
Image Source : AP FILE अधिकांश भारतीय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन का समर्थन कर रहे हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने भी बढ़त बनाई है।

वॉशिंगटन: अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के समुदाय का डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के प्रति ज्यादा झुकाव देखने को मिला है। इसी पार्टी से भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हैं। भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं का झुकाव पहले से ही डेमोक्रेट्स की तरफ ज्यादा रहा है। हालांकि भारतीय मूल के लोगों का समर्थन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति भी पहले से डबल डिजिट में बढ़ा है। एशियन अमेरिकन वोटर सर्वे (AAVS) के मुताबिक, 66 प्रतिशत भारतीय अमेरिकी बाइडेन के समर्थन में हैं, जबकि 28 प्रतिशत ट्रंप का साथ दे रहे हैं, लेकिन 2016 के बाद से ट्रंप के समर्थन में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बाइडेन आगे, लेकिन मुश्किल है राह

अगर वर्ष 2016 के चुनावों की बात करें तो नेशनल एशियन अमेरिकन सर्वे के मुताबिक, ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदावर हिलेरी क्लिंटन को 77 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी वोट मिले, जबकि ट्रंप को अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के महज 16 प्रतिशत वोट ही हासिल हो सके थे। पिछले 4 सालों में डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन में 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि भारतीय-अमेरिकियों के बीच ट्रंप के मुकाबले बाइडेन अभी भी 38 प्रतिशत के मार्जिन के साथ काफी आगे बने हुए हैं।

‘बाइडेन के विरोध से ध्रुवीकरण’
रियलक्लियर पॉलिटिक्स का राष्ट्रीय चुनावों का एकत्रीकरण में बुधवार को बाइडेन को केवल 5.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ दिखाया, जबकि ट्रम्प के लिए 43.1 प्रतिशत की तुलना में 49 प्रतिशत समर्थन था। ओहियो राज्य विधायिका के एक रिपब्लिकन सदस्य नीरज अंटानी ने मंगलवार को रिपोर्ट के विमोचन के दौरान एक पैनल चर्चा में बोलते हुए भारतीय अमेरिकियों के बीच ट्रंप का समर्थन बढ़ने के लिए फरवरी में उनकी भारत यात्रा और प्रधानमंत्री के साथ उनकी दोस्ती को कारण बताया। उन्होंने कहा, 'उन मुद्दों पर बाइडेन के विरोध ने समुदाय का ध्रुवीकरण किया है।' बता दें कि CAA (नागरिकता संसोधन अधिनियम), कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति और अन्य मुद्दों पर बाइडेन ने इसका विरोध किया था।

‘डेमोक्रेट्स के लिए चिंता की बात’
डेमोक्रेटिक सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, 'डेमोक्रेट्स के लिए यह चिंता करने वाली बात है। बाइडेन अभियान को विशेष रूप से चौकस होने की आवश्यकता है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए एक मजबूत आउटरीच का संचालन करना चाहिए।' हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि ये मतदाता डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन में सामने आएंगे, क्योंकि कोरोना को लेकर वह ज्यादा चिंतित हैं। उन्होंने कहा, 'हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के सदस्य के रूप में, मैं आपको एक तथ्य के लिए बता सकता हूं कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा भारत की सुरक्षा से जुड़ी है, क्योंकि चीन कारक (फैक्टर) और अमेरिका-भारत संबंध और अधिक बढ़ने वाले हैं।'

‘कमला हैरिस का अहम रोल होगा’
AAVS में कमला हैरिस के प्रभाव को पूरी तरह से शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनकी घोषणा 11 अगस्त को की गई थी, जबकि सर्वे 15 जुलाई से 10 सितंबर के बीच किया गया था। कृष्णमूर्ति का मानना है कि हैरिस का नामांकन भारतीय समुदाय के बीच एक बड़ा अहम रोल निभाने वाला साबित होगा। सर्वे में सामने आया है कि नवंबर में हुए चुनावों में 98 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकियों ने मतदान में हिस्सा लेने की योजना बनाई है। वहीं 58 प्रतिशत ने कहा है कि वे इस वर्ष मतदान के बारे में अधिक उत्साह में हैं।

पिछले 4 सालों में आए ये बदलाव
खुद को डेमोक्रेट मानने वालों का प्रतिशत 2016 के सर्वेक्षण में 46 प्रतिशत से 8 प्रतिशत बढ़कर 54 प्रतिशत हो गया है। जो लोग खुद को रिपब्लिकन मानते हैं उनकी संख्या 2016 में 19 प्रतिशत से अब 16 प्रतिशत तक गिर गई हैं। जिन लोगों का किसी भी पार्टी के प्रति झुकाव नहीं है और वह खुद को स्वतंत्र मानते हैं, उनकी संख्या भी पिछले 4 वर्षों में 35 प्रतिशत से गिरकर 24 प्रतिशत हो गई है। सर्वेक्षण से पता चला है कि भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक और सामाजिक दोनों तरह से अपने दृष्टिकोण में बहुत उदार हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement