Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के इस फैसले पर भड़का चीन कहा- 'बहुत गलत किया'

अमेरिका के इस फैसले पर भड़का चीन कहा- 'बहुत गलत किया'

वार्षिक नौसैनिक अभ्यास में चीन को आमंत्रित नहीं करने के अमेरिका के निर्णय को ‘‘ काफी नकारात्मक ’’ बताते हुए चीन के विदेश मंत्री और काउंसिलर वांग योंग ने आज उम्मीद जतायी कि पेंटागन इस तरह की ‘‘ नकारात्मक मानसिकता ’’ को बदलेगा।

Edited by: India TV News Desk
Published : May 24, 2018 19:00 IST
US decision to disinvite China from RIMPAC very...
US decision to disinvite China from RIMPAC very unconstructive Chinese Councilor Wang

वॉशिंगटन: वार्षिक नौसैनिक अभ्यास में चीन को आमंत्रित नहीं करने के अमेरिका के निर्णय को ‘‘ काफी नकारात्मक ’’ बताते हुए चीन के विदेश मंत्री और काउंसिलर वांग योंग ने आज उम्मीद जतायी कि पेंटागन इस तरह की ‘‘ नकारात्मक मानसिकता ’’ को बदलेगा। (उत्तर कोरिया ने अपने कई परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त किया )

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा , ‘‘ रिम्पाक अभ्यास में चीन की सेना को आमंत्रित नहीं करने के पेंटागन के निर्णय को हम काफी नकारात्मक कदम मानते हैं। यह ऐस निर्णय है जिसे काफी हल्के में लिया गया है। यह चीन और अमेरिका के बीच आपसी समझ में सहायक नहीं है। ’’

वांग ने कहा कि अमेरिका और चीन दोनों ‘‘ बड़े ’’ देश हैं और समुद में वृहद् सहयोग के लिए ‘‘ अच्छी स्थिति ’’ में हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ परस्पर सहयोग से विश्वास बढ़ेगा। इससे हमें दुनिया में शांति और स्थिरता कायम करने के प्रयासों में काफी सहयोग मिलेगा। ’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement