Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 1169 मौत, मृतकों का आंकड़ा 6000 के पार पहुंचा

अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 1169 मौत, मृतकों का आंकड़ा 6000 के पार पहुंचा

चीन से निकला कोरोना वायरस अमेरिका में तबाही ला रहा है। यहां पिछले एक दिन में रिकॉर्ड 1100 मौत हुई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 03, 2020 7:30 IST
corona virus- India TV Hindi
corona virus

चीन से निकला कोरोना वायरस अमेरिका में तबाही ला रहा है। यहां पिछले एक दिन में रिकॉर्ड 1100 मौत हुई हैं। यह एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को अमेरिका में 1165 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ अमेरिका में मौत का आंकड़ा भी 6000 को पार कर गया है। अब तक यहां कोरोना वायरस के चलते 6070 मौतें हो चुकी हैं। 

कोरोना वायरस से जुड़ा डाटा प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 2 लाख 44 हजार के भी पार पहुंच गई है। इसमें से 2 लाख 28 हजार मामले एक्टिव हैं। 5421 लोग की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि अमेरिका में 10,403 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित न्यूयॉर्क शहर है। यहां पर कोरोना वायरस के 93,053 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2538 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दुनिया भर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 लाख के पार 

अमेरिका के साथ ही दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दुनिया भर में इस समय 1,015,059 कोरोना से प्रभावित हैं वहीं 53167 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है, यहां पर 13,915 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्पेन में 10,348 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा से कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोपीय देश फ्रांस है, यहां पर 5,387 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement