Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी कांग्रेस ने कोयला खनन, हथियारों पर ओबामा के फैसलों को रद्द किया

अमेरिकी कांग्रेस ने कोयला खनन, हथियारों पर ओबामा के फैसलों को रद्द किया

वाशिंगटन: रिपब्लिकन बहुमत वाली अमेरिकी कांग्रेस ने पर्यावरण एवं हथियारों पर ओबामा शासन के दौरान के फैसलों को रद्द कर दिया है। सीनेट ने कल एक प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी, जिसने कोयला खनन मलबों

Bhasha
Published : February 03, 2017 11:21 IST
U.S.-Congress- India TV Hindi
U.S.-Congress

वाशिंगटन: रिपब्लिकन बहुमत वाली अमेरिकी कांग्रेस ने पर्यावरण एवं हथियारों पर ओबामा शासन के दौरान के फैसलों को रद्द कर दिया है। सीनेट ने कल एक प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी, जिसने कोयला खनन मलबों को पास के जलस्रोतों में फेंकने से रोकने के नियम को निरस्त कर दिया। वहीं प्रतिनिधि सभा ने मानसिक समस्यों का सामना कर रहे कुछ सामाजिक सुरक्षा प्राप्त लोगों द्वारा बंदूक की खरीद पर उनकी पृष्ठभूमि जांच में विस्तार के प्रावधान को हटाने से जुड़े एक अलग प्रस्ताव का समर्थन किया है। 

सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जलस्रोत संरक्षण नियम निरस्त करने के लिये 45 के मुकाबले 54 मत मिले। राष्ट्रपति के इस पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। बंदूक संबंधी प्रस्ताव के लिये सीनेट की कार्रवाई की प्रतीक्षा है। 

रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सदस्यों का कहना है कि कोयला-खनन नियम से कोयला संबंधी हजारों नौकरियां खत्म हो सकती हैं और यह पहले से चले आ रहे कई संघीय, राज्य और स्थानीय नियमों को नजरअंदाज करता है। 

अमेरिका के गृह विभाग :ओबामा प्रशासन: ने दिसंबर में यह घोषणा करते हुए कहा था कि कोयला खनन मलबों को पास के जलस्रोतों में फेंकने पर रोक लगाकर 6,000 मील जलस्रोतांे और 52,000 एकड़ वनक्षेत्र का संरक्षण होगा। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement