वाशिंगटन: अमेरिका ने रूस समर्थित पूर्वी यूक्रेन के हिस्से में चुनाव कराने की घोषणा की निंदा की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बताया, ‘‘ इन क्षेत्रों में रूसी संघ के निरंतर नियंत्रण को देखते हुए वास्तविक चुनाव अकल्पनीय है और मिंस्क समझौते के तहत रूस की प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह से उल्लंघन है।’’ (कोलंबिया के ELN विद्रोही संगठन ने छह बंधकों का रिहा किया )
उन्होंने आरोप लगाया इस प्रकार से रूस एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों की उपेक्षा कर रहा है और पूर्वी यूक्रेन में शांति हासिल करने के प्रयासों को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूस द्वारा कथित तौर पर निर्मित ‘दोनेत्स्क और लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक’ का यूक्रेन के संविधान के तहत कोई स्थान नहीं है।’’
अमेरिका, पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित संघर्ष को सुलझाने में राजनयिक प्रयासों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हीथर ने कहा कि यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए मजबूत समर्थन जारी है।