Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने यूक्रेन में रूस की चुनावी घोषणा की निंदा की

अमेरिका ने यूक्रेन में रूस की चुनावी घोषणा की निंदा की

अमेरिका ने रूस समर्थित पूर्वी यूक्रेन के हिस्से में चुनाव कराने की घोषणा की निंदा की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बताया, ‘‘ इन क्षेत्रों में रूसी संघ के निरंतर नियंत्रण को देखते हुए वास्तविक चुनाव अकल्पनीय है और मिंस्क समझौते के तहत रूस की प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह से उल्लंघन है।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 13, 2018 9:10 IST
trump
trump

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूस समर्थित पूर्वी यूक्रेन के हिस्से में चुनाव कराने की घोषणा की निंदा की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बताया, ‘‘ इन क्षेत्रों में रूसी संघ के निरंतर नियंत्रण को देखते हुए वास्तविक चुनाव अकल्पनीय है और मिंस्क समझौते के तहत रूस की प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह से उल्लंघन है।’’ (कोलंबिया के ELN विद्रोही संगठन ने छह बंधकों का रिहा किया )

उन्होंने आरोप लगाया इस प्रकार से रूस एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों की उपेक्षा कर रहा है और पूर्वी यूक्रेन में शांति हासिल करने के प्रयासों को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूस द्वारा कथित तौर पर निर्मित ‘दोनेत्स्क और लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक’ का यूक्रेन के संविधान के तहत कोई स्थान नहीं है।’’

अमेरिका, पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित संघर्ष को सुलझाने में राजनयिक प्रयासों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हीथर ने कहा कि यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए मजबूत समर्थन जारी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement