वाशिंगटन: अमेरिका ने आज जापान में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए बने एक केन्द्र में एक व्यक्ति द्वारा चाकू से किये गये घृणित एवं मूर्खतापूर्णर् हमले की कड़ी निंदा की है। पिछले कई दशकों में यह देश में हुई सबसे खराब सामूहिक हिंसा है जिसमें 19 लोगों की मौत हो गयी है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया, जापान के सगमिहारा में आज हुए इस घृणित हमले में मारे गये लोगों के परिवार वालों और प्रियजनों के प्रति अमेरिका अपना गहरा दुख व्यक्त करता है।
हम दर्जनों घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करते हैं। एक चाकूधारी ने आज जापान में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की देखभाल के लिए बने एक केन्द्र में 19 लोगों की हत्या कर दी और 25 लोगों को घायल कर दिया। उन्होंने कहा, पूर्व में इस तरह की हिंसा की घटना कभी नहीं हुयी थी लेकिन तथ्य यह है कि यह हमला एक ऐसे केन्द्र में हुआ है जहां पर मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को रखा जाता है।