वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि मालदीव में वैधानिक राजनीतिक दायरा संकीर्ण हो रहा है और उसने आलोचना अथवा प्रतिस्पर्धा को लेकर वहां की सरकार की असहिष्णुता पर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, हम मालदीव में संकीर्ण होते जा रहे वैधानिक राजनीतिक दायरे को लेकर चिंतित हैं। आलोचना अथवा स्पर्धा को लेकर सरकार की असहिष्णुता के कारण कई नेता सलाखों के पीछे हैं।
प्रवक्ता से मालदीव के मौजूदा राजनीतिक हालात पर सवाल किया गया था। मालदीव में विपक्षी दल अंतरिम सरकार के तहत अगला आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, हम मुखर राजनीतिक विपक्ष का समर्थन करते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम यह देख रहे हैं कि वहां त्रुटिपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया के बाद कई नेताओं को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा, हम मालदीव के लोगों की अपने देश में लोकतंत्र, कानून का राज और न्यायपालिका के बहाल होते देखने की इच्छा का समर्थन करते हैं।