वाशिंगटन: अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान रूस अधिकारियों के साथ अपने कथित संबंधों की किसी भी जांच से खुद को अलग कर लिया है।
सेशंस ने एक बयान में कहा, मैंने अमेरिकी चुनाव अभियान से संबंधित किसी भी तरह की मौजूदा या भविष्य में की जाने वाली जांच से खुद को अलग करने का निर्णय लिया है। उनका यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें जेफ सेशंस पर पूरा भरोसा है और उन्हें रूसी जांच से खुद को अलग नहीं करना चाहिए।
- अमेरिकी सांसद की सलाह, 600 मदरसे बंद करे पाकिस्तान
- किम जोंग नाम की हत्या के मामले में गिरफ्तार उत्तर कोरियाई रिहा
बहरहाल सेशंस ने ट्रंप की इच्छा के विरूद्ध जाने का निर्णय लिया। सेशंस ने कहा, घोषणा को इस तरह नहीं लेना चाहिए कि ऐसी कोई जांच चल रही है तो यह उसकी पुष्टि है या फिर भविष्य में ऐसी कोई जांच कराये जाने की कोई संभावना है। उन्होंने कहा, व्यवस्था के अनुरूप कार्यवाहक उप अटॉर्नी जनरल और पूर्वी वर्जीनिया जिले के अमेरिकी अटॉर्नी डेन बोनेट उन सभी मामलों में अटॉर्नी जनरल के दायित्वों का निर्वाह करेंगे, जिनसे मैंने खुद को अलग कर लिया है।
गैरतलब है कि रूसी राजदूत से पिछले साल दो बार मिलने की खबर सामने आने के बाद अमेरिकी अटार्नी जनरल जेफ सेशंस आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं जबकि पद की पुष्टि के लिए जनवरी में सीनेट में हुई सुनवाई के दौरान उन्होंने इससे उलट बयान दिए थे। इस खुलासे से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया जिसने अपनी चुनावी टीम के सदस्यों और रूस के बीच किसी भी तरह के संदिग्ध संबंधों से लगातार इनकार किया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि रूस ने 2016 में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ चुनाव प्रचार में हस्तक्षेप किया