वाशिंगटन: अमेरिका ने वेनेजुएला के दो राजनयिकों को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने को कहा है। ऐसा कराकास द्वारा दो शीर्ष अमेरिकी राजनयिकों के खिलाफ निष्कासन आदेश के जवाब में किया गया है। (उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए सहमत हुए अमेरिका और चीन )
यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने आज दी। निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति के रूप में पुन: निर्वाचन को लेकर वाशिंगटन ने प्रतिबंध कड़े कर दिए थे जिसके बाद वेनेजुएला ने अमेरिका के दो शीर्ष राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था।
इस पृष्ठभूमि में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने एक वक्तव्य में कहा , ‘‘ मदुरो शासन ने काराकस में अमेरिका के दूतावास के प्रभारी टोड रोबिनसन और मिशन के उप प्रमुख ब्रायन नरनजो को ऐसा व्यक्ति घोषित कर दिया था जिनकी यहां आवश्यकता नहीं है। उसी के जवाब में यह कार्रवाई की गयी है। ’’