Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ‘हम नहीं चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव किसी घटना में बदले’

‘हम नहीं चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव किसी घटना में बदले’

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से क्षेत्र के सुरक्षा हितों के मद्देनजर तनाव कम करने के लिए वार्ता करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह नहीं चाहता है कि तनाव नियंत्रण से बाहर हो जाए और उसकी परिणति किसी किस्म की घटना में हो।

Bhasha
Published : September 09, 2016 12:19 IST
indo-pak- India TV Hindi
indo-pak

वाशिंगटन: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से क्षेत्र के सुरक्षा हितों के मद्देनजर तनाव कम करने के लिए वार्ता करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह नहीं चाहता है कि तनाव नियंत्रण से बाहर हो जाए और उसकी परिणति किसी किस्म की घटना में हो। रोजाना के नियमित संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा, भारत या पाकिस्तान दोनों के साथ अपनी बातचीत में हम इन दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को पुरजोर बढ़ावा देते हैं। यह साफ तौर पर क्षेत्र के सुरक्षा हितों में है कि दोनों देश तनाव कम करने का प्रयास करें और आपस में बातचीत करें।

उन्होंने कहा, इसके लिए हम लगातार प्रोत्साहन देते रहे हैं। हम नहीं चाहते कि तनाव इस हद तक बढ़े कि नियंत्रण से बाहर हो जाए और उसके कारण कोई घटना हो जाए। एक सवाल के जवाब में टोनर ने कहा, यह दोनों देशों और दोनों सरकारों के लिए जरूरी है कि वे मजबूत, मैत्रीपूर्ण ओर उपयोगी संबंध बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ और कार्रवाई करे। उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान की सरकार को लगातार यह बात जोर देकर कह रहे हैं कि वह क्षेत्र में अन्य देशों के लिए खतरा बने आतंकी समूहों और उनके पनाहगाहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। और इस बारे में हमारा मत बिलकुल स्पष्ट है।

टोनर ने कहा, हमने देखा है कि वह :पाकिस्तान: इस बारे में प्रयास :आतंकी नेटवर्क के खिलाफ: कर रहा है। लेकिन हम चाहते हैं कि वह और ज्यादा कदम उठाए। यह हमारे बीच लगातार बातचीत का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि भारत के साथ हमारे संबंध बेहद मजबूत हों, और ऐसा है भी। हम पाकिस्तान के साथ भी मजबूत संबंध चाहते हैं। यह क्षेत्र के हित में है। टोनर ने कहा, विदेश मंत्री :जॉन केरी: हाल ही में भारत और बांग्लादेश के दौरे पर गए थे। वह पाकिस्तान नहीं गए लेकिन इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, इसे पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों की ओर किसी तरह का संकेत नहीं माना जाना चाहिए। उनका यात्रा कार्यक्रम काफी व्यस्त था। और वे हाल ही में पाकिस्तान गए थे। पाकिस्तानी नेतृत्व से उनकी बात भी होती रहती है। टोनर ने कहा, खासतौर पर तो वह रणनीतिक और व्यावसायिक वार्ता के लिए भारत गए थे और मौका पाकर उन्होंने बांग्लादेश का दौरा भी कर लिया। बांग्लादेश शायद वह पहली बार ही गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement