Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने के लिए कहा, ईरान ने कहा सुलेमानी की मौत का लेंगे बदला

अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने के लिए कहा, ईरान ने कहा सुलेमानी की मौत का लेंगे बदला

मेरिका के हवाई हमले में ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने लगा है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 03, 2020 15:04 IST
US ask its citizens to leave Iraq as Hassan Rouhani says Iran will take revenge of Qassem Soleimani
Image Source : TRUMP AND ROUHANI US ask its citizens to leave Iraq as Hassan Rouhani says Iran will take revenge of Qassem Soleimani death

नई दिल्ली। अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने लगा है। अमेरिका ने जहां अपने नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने की एडवायजरी जारी की है वहीं ईरान की तरफ से कहा गया है कि वह वह सुलेमानी की मौत का बदला लेगा। बुधवार सुबह इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान की स्पेशल कुद्स फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। इस हवाई हमले का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था और हमले के बाद ट्रंप ने अपने ट्विटर हेंडल से अमेरिका के झंडे की तस्वीर ट्वीट की है।

वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेगा, हसन रुहानी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ‘‘देश की क्षेत्रीय अखंडता और क्षेत्र में आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में जनरल सोलीमनी की मुहिम को और बुलंद किया जाएगा, और अमेरिकी ज्यादतियों के प्रतिरोध का रास्ता जारी रहेगा। ईरान का महान देश इस जघन्य अपराध का बदला लेगा।’’

हाल ही में बगदाद स्थित अमेरिका के दूतावास पर हमला हुआ था और अमेरिका ने इस हमले का जिम्मेदार ईरान को ठहराया था और इसका बदला लेने की बात कही थी, अमेरिका ने इसके बाद बगदाद में ईरान के टॉप सेना कमांडर को हवाई हमले में मार दिया और अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस हवाई हमले के बाद अमेरिका के झंडे की तस्वीर ट्वीट की। अमेरिका और ईरान के बीच यह तनाव और बढ़ता है तो पूरी दुनिया के सामने एक नया संकट पैदा हो जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail