Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में फाइजर के कोविड-19 टीके को मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी, ट्रंप बोले ‘मुफ्त मिलेगी वैक्‍सीन’

अमेरिका में फाइजर के कोविड-19 टीके को मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी, ट्रंप बोले ‘मुफ्त मिलेगी वैक्‍सीन’

अमेरिका में शुक्रवार को देश के पहले कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 12, 2020 12:56 IST
अमेरिका में फाइजर के...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अमेरिका में फाइजर के कोविड-19 टीके को मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी, ट्रंप बोले ‘मुफ्त मिलेगी वैक्‍सीन’

वाशिंगटन। अमेरिका में शुक्रवार को देश के पहले कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। टीके की पहली खुराक 24 घंटे से भी कम अवधि के भीतर दी जाएगी। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के आपात स्थिति में उपयोग (ईयूए) की इजाजत दी है। 

एफडीए द्वारा टीके को मंजूरी देने के तुरंत बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो मे कहा, ‘‘आज हमारे देश में एक चिकित्सीय चमत्कार हुआ। हमने महज नौ महीने में सुरक्षित एवं प्रभावी दवा उपलब्ध करवाई।’’ वीडियो में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने सुरक्षित एवं प्रभावी टीका विकसित किया, आज की उपलब्धि अमेरिका की असीमित क्षमता की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि यह टीका अमेरिकियों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रंप ने कहा, ‘‘महामारी भले चीन में शुरू हुई लेकिन हम यहां अमेरिका में इसका अंत कर रहे हैं।’’ जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 के कुल 1,58,34,965 मामले हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘‘यह बताते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह टीका अमेरिकी जनता तक नि:शुल्क पहुंचे। फेडएक्स और यूपीएस के साथ साझेदारी के जरिए हमने टीके को हर राज्य और देश के हर स्थान तक पहुंचाने का काम शुरू भी कर दिया है। 24 घंटे से भी कम समय में पहला टीका लगाया जाएगा।’’ 

एफडीए आयुक्त स्टीफन एम.हान ने इसे भयावह महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक ‘‘उल्लेखनीय उपलब्धि’’ बताया। शुक्रवार देर रात जारी एक वक्तव्य में एफडीए ने कहा कि उसने यह निश्चित किया कि ईयूए जारी करने के लिए आवश्यक सांविधिक मापदंडों पर यह टीका खरा उतरे। एफडीए ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि टीके के ज्ञात एवं संभावित लाभ, ज्ञात खतरों से अधिक हैं जिसे देखते हुए 16 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में टीके का इस्तेमाल किया जा सकता है। एफडीए ने कहा कि टीके में संदेशवाहक आरएनए है जो एक जैविक सामग्री है। इसमें सार्स-सीओवी-2 के एमआरएनए का लघु अंश है जो रोग-प्रतिरोधक प्रणाली को सार्स-सीओवी-2 के लिए प्रतिरक्षा विकसित करने को प्रेरित करता है। 

इन पांच देशों ने दी है मंजूरी 

इससे पहले ब्रिटेन, कनाडा, मेक्सिको, बहरीन और सऊदी अरब फाइजर के टीके को आम जनता के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे चुके हैं। ट्रंप ने वीडियो में कहा कि उनके प्रशासन ने फाइजर तथा अन्य कंपनियों को बहुत सारा धन दिया था और उम्मीद के मुताबिक ही परिणाम सामने आए। उन्होंने इसे साकार करने वाले वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, चिकित्सकों और कर्मचारियों का आभार जताया। ट्रंप ने कहा कि फाइजर और मॉर्डना ने घोषणा की है कि उनके द्वारा विकसित टीके करीब 95 फीसदी प्रभावी हैं जो उम्मीद से कहीं अधिक है। ये टीके भी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे मरने वालों की और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में तेजी से उल्लेखनीय कमी आएगी। जब चीन के वायरस ने हमारे यहां घुसपैठ की तो मैंने वादा किया था कि हम साल के अंत से पहले, रिकॉर्ड वक्त में टीका विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नहीं हो सकता। लेकिन आज की घोषणा से पहले हमने अब वह लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement