Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से निराश हो दिया इस्तीफा

अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से निराश हो दिया इस्तीफा

एस्टोनिया में अमेरिकी राजदूत ने यूरोपीय सहयोगियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से खफा होकर पद से इस्तीफा दे दिया......

Reported by: Bhasha
Updated : June 30, 2018 9:55 IST
US ambassador to Estonia resigns (File Picture: AP)
US ambassador to Estonia resigns (File Picture: AP)

वाशिंगटन (अमेरिका): एस्टोनिया में अमेरिकी राजदूत ने यूरोपीय सहयोगियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से खफा होकर पद से इस्तीफा दे दिया। सीएनएन के मुताबिक, एस्टोनिया में अमेरिका के राजदूतत जेम्स डी.मेलविले जूनियर ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इस तरह वह बीते साल से अबतक विदेश विभाग से रुखसत होने वाले तीसरे राजदूत हैं।

मेलविले ने फेसबुक पोस्ट में कहा, "एक विदेश सेवा अधिकारी के डीएनए में नीति का समर्थन करना कूट-कूटकर भरा होता है और हमें शुरू से यही सिखाया गया है। यदि एक समय ऐसा आता है, जब हम यह करने में सक्षम नहीं हो तो बेहतर यही है कि इस्तीफा दे दिया जाए। "उन्होंने आगे कहा, "छह राष्ट्रपतियों और 11 विदेश मंत्रियों के साथ काम करने के बाद मुझे कभी नहीं लगा कि कभी उस स्थिति में पहुंचूगा। राष्ट्रपति का यह कहना कि ईयू का गठन अमेरिका से लाभ लेने के लिए किया गया और 

नाटो, नाफ्टा जितना ही बुरा है ये बातें सिर्फ तथ्यात्मक रूप से ही गलत नहीं है बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि अब मेरे जाने का समय आ गया है।" विदेश विभाग के प्रवक्ता ने भी मेलविले के रुखसत होने की पुष्टि की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement