Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: फिलाडेल्फिया में लोगों ने यहूदी कब्रिस्तान में की तोड़फोड़

अमेरिका: फिलाडेल्फिया में लोगों ने यहूदी कब्रिस्तान में की तोड़फोड़

वाशिंगटन: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में कुछ लोगों ने यहूदियों के कब्रिस्तान में 500 से ज्यादा कब्रों पर लगे पत्थरों को कथित तौर पर तोड़ दिया। अमेरिका में यहूदियों के स्थलों पर बम की धमकी और

India TV News Desk
Published : February 27, 2017 13:52 IST
up to 100 gravestones vandalized at jewish cemetery in...
up to 100 gravestones vandalized at jewish cemetery in philadelphia

वाशिंगटन: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में कुछ लोगों ने यहूदियों के कब्रिस्तान में 500 से ज्यादा कब्रों पर लगे पत्थरों को कथित तौर पर तोड़ दिया। अमेरिका में यहूदियों के स्थलों पर बम की धमकी और हमलों की कड़ी में यह नई घटना है। स्थानीय मीडिया ने कल खबर दी कि कल सैकड़ों पत्थरों को काट दिया गया है जिसमें से कुछ 100 साल से ज्यादा पुराने है।

डब्ल्यूपीवीआई से संबद्ध यहूदियों के एक स्थानीय आचार्य ने एबीसी टीवी को बताया कि प्रभावित कब्रें फिलाडेल्फिया के उत्तरी विसीनोमिंग इलाके के ऐतिहासिक माउंट कार्मेल यहूदी कब्रिस्तान की है।

न्यूजर्सी के निवासी ऐरोन माल्लिन जब कल अपने पिता की कब्र पर गए तो उन्हें वहां कब्रों के पत्थर टूट दिखे। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

एंटी डेफामेशन लीग ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी और दोषियों के संबंध में सूचना देने वालों को 10,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की पेशकश की है। इस्राइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ई नाहशोन ने ट्विटर पर एक बयान पोस्ट कर कहा है कि फिलाडेल्फिया के यहूदी कब्रिस्तान में हुई घटना हैरान करने वाली है और चिंता का विषय है। पूरा यकीन है कि अमेरिकी अधिकारी अपराधियों को पकड़कर सजा देंगे।
 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement