Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जब तक बशर अल-असद सत्ता में हैं, तब तक सीरिया में स्थिरता नहीं आ सकती

जब तक बशर अल-असद सत्ता में हैं, तब तक सीरिया में स्थिरता नहीं आ सकती

अमेरिका ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के दुष्टता के एक नए स्तर तक गिर जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक बशर अल-असद सत्ता में हैं, तब तक सीरिया में स्थिरता नहीं आ सकती।

India TV News Desk
Published on: May 16, 2017 11:24 IST
Sean Spiceer- India TV Hindi
Sean Spiceer

वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के दुष्टता के एक नए स्तर तक गिर जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक बशर अल-असद सत्ता में हैं, तब तक सीरिया में स्थिरता नहीं आ सकती। (अमेरिका ने सीरिया पर लगाया ये गंभीर आरोप)

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ट्रंप प्रशासन का मानना है कि सीरिया के राष्ट्रीय भविष्य का फैसला सीरिया की जनता द्वारा एक स्वतंत्र, विश्वसनीय और पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए। हालांकि हमारा यह भी मानना है कि एक स्वतंत्र प्रक्रिया में सीरियाई लोगों द्वारा असद के नेतृत्व में रहने का विकल्प चुना जाना अकाल्पनिक है। उन्होंने कहा, जब तक असद सत्ता में है, सीरिया कभी सुरक्षित और स्थिर नहीं होगा। असद शासन दुष्टता के एक नए स्तर तक गिर गया है और उसने रूस और ईरान के बिना शर्त समर्थन के साथ ऐसा किया है।

उन्होंने कहा कि इन वजहों के चलते अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्ताव 2254 में वर्णित राजनीतिक सत्तांतरण प्रक्रिया का लगातार समर्थन कर रहा है। इसके साथ ही वह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में चल रही राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस और ईरान के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, ताकि स्थिर एवं एकजुट सीरिया के लिए हल निकाला जा सके।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement