Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा, पाकिस्तान जाने से पहले एक बार सोच लें

अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा, पाकिस्तान जाने से पहले एक बार सोच लें

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान जाने से पहले एक बार सोचने की सलाह दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 14, 2019 11:09 IST
United States urges its citizens to reconsider travelling to Pakistan due to terrorism- India TV Hindi
United States urges its citizens to reconsider travelling to Pakistan due to terrorism | AP representational

वॉशिंगटन: अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान जाने से पहले एक बार सोचने की सलाह दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने मुख्य रूप से आतंकवाद और पाकिस्तान के भीतर या उसके पास नागरिक विमानों को होने वाले खतरे के कारण अपने नागरिकों से वहां की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील की है। संघीय विमानन प्रशासन ने बुधवार को जारी एक नोटिस में कहा कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में संभावित हमलों की योजना बना रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा यात्रा परामर्श में कहा, ‘आतंकवाद के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुन: विचार करें।’

उसने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय इलाकों (FATA) और कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से समेत बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा ना करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में हमलों की योजना बना रहे हैं। आतंकवादी परिवहन के हब, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाईअड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक स्थलों, स्कूलों, अस्पतालों, प्रार्थना स्थलों और सरकारी केंद्रों को निशाना बना सकते हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि पिछले कई वर्षों में बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमलों से सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। अपने नागरिकों से कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में ना जाने का अनुरोध करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा पता चला है कि इलाके में आतंकवादी समूह सक्रिय हैं। उसने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष का खतरा बना हुआ है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच नियंत्रण रेखा पर बार-बार गोलीबारी होती है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement