Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने कहा, आतंकियों को लेकर कठोर होने के चलते हो रही है हैस्पेल की आलोचना

ट्रंप ने कहा, आतंकियों को लेकर कठोर होने के चलते हो रही है हैस्पेल की आलोचना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि CIA के निदेशक पद के लिए नामित की गईं जिना हैस्पेल आतंकवादियों के प्रति कठोर रुख रखने के कारण विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं की आलोचनाओं का सामना कर रही है...

Reported by: Bhasha
Published on: May 07, 2018 21:14 IST
Donald Trump backs CIA nominee Gina Haspel after she offered to quit | AP- India TV Hindi
Donald Trump backs CIA nominee Gina Haspel after she offered to quit | AP

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि CIA के निदेशक पद के लिए नामित की गईं जिना हैस्पेल आतंकवादियों के प्रति कठोर रुख रखने के कारण विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं की आलोचनाओं का सामना कर रही है। ट्रंप द्वारा नामित हैस्पेल तीन दशक से ज्यादा समय से CIA में सेवा दे चुकी हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद सीआईए के कई गुप्त यातना कार्यक्रमों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके नामांकन का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

बुधवार को सीनेट की खुफिया मामलों संबंधी प्रवर समिति हैस्पेल नामांकन की पुष्टि के लिए सुनवाई करेगी। खबरों के अनुसार उससे पहले उन्होंने नामांकन प्रक्रिया से अपना नाम वापस लेना चाहा, हालांकि ट्रंप इसके खिलाफ हैं। ट्रंप ने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा,’ सीआईए के निदेशक पद के लिए नामित मेरी बेहद सम्मानित उम्मीदवार जिना हैस्पेल आतंकियों के प्रति कठोर रूख रखने के चलते आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। इसके बारे में सोचें कि इस तरह के खतरनाक समय में हमारी सबसे योग्य हस्त, एक महिला को डेमोक्रेट निदेशक बनते नहीं देखना चाहते क्योंकि वह आतंकवाद के प्रति कठोर रुख रखती हैं। जिना इसके आगे ना झुकें।’


कौन हैं जिना हैस्पेल:
जिना पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें CIA की कमान सौंपी गई है। फिलहाल वह फरवरी 2017 से CIA की उप-प्रमुख हैं। इस पद पर रहते हुए जिना हास्पेल ने खुफिया सूचनाओं को जुटाने, उनका विश्लेषण करने, गुप्त कार्रवाई करने और विदेशी संबंधों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। CIA के साथ अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वह अधिकतर समय सीक्रेट एजेंट की भूमिका में रही हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement