ह्यूस्टन: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश को अंतिम विदाई देने के लिए शुक्रवार को हजारों लोग उमड़ पड़े। बारबरा बुश का इस सप्ताह निधन हो गया था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश ने उनकी पत्नी की आखिरी झलक देखने पहुंचे वयस्कों और बच्चों का अभिवादन किया। बारबरा बुश के बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। बारबरा के पति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश सेंट मार्टिंस एपिस्कोपल चर्च में अपनी बेटी डोरो के साथ आगे बैठे थे और गुलाबों से लिपटे ताबूत में रखे अपने पत्नी के पार्थिव शरीर को निहार रहे थे।
बारबरा बुश को श्रद्धांजलि देने के लिए आए कई लोगों ने उनका पसंदीदा रंग नीला और उनकी पहचान बन चुके मोतियों के आभूषण पहने थे। बारबरा का मंगलवार को ह्यूस्टन में उनके घर में निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं। किसी भी अन्य राष्ट्रपति जोड़े के मुकाबले बारबरा और जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का साथ लंबे समय तक रहा। बारबरा बुश की सीधी सपाट बोली और साक्षरता तथा एड्स जागरूकता समेत कई सामाजिक मुद्दों की समर्थक के रूप में तारीफ की जाती है।
बारबरा के पति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश 20 जनवरी 1989 से लेकर 20 जनवरी 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे, जबकि उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 20 जनवरी 2001 से लेकर 20 जनवरी 2009 तक राष्ट्रपति के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। बारबरा के पार्थिव शरीर का ताबूत सुबह करीब 5 बजे सेंट मार्टिन्स एपिस्कोपल चर्च पहुंचा और बुश दोपहर एक बजे से पहले चर्च पहुंच गए। बारबरा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों में रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कोर्निन, ह्यूस्टन पुलिस प्रमुख आर्ट ऐसवीडो और कांग्रेस सांसद शीला जैक्सन ली शामिल थे।