Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: अधिकारियों ने कहा, आतंकी नहीं था प्लेन चुराकर क्रैश कराने वाला शख्स

अमेरिका: अधिकारियों ने कहा, आतंकी नहीं था प्लेन चुराकर क्रैश कराने वाला शख्स

रिक क्रिस्टनसन ने कहा, ‘हर कोई हैरान है कि इस तरह का भी कुछ हो सकता है। यह कैसे हो सकता है? हर किसी को पृष्ठभूमिक जांच से गुजरना होता है।’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 12, 2018 15:04 IST
United States: Stolen plane in Seattle crash prompts airport security concerns | YouTube- India TV Hindi
United States: Stolen plane in Seattle crash prompts airport security concerns | YouTube

सिएटल: अमेरिका के सिएटल के मुख्य एयरपोर्ट से विमान चुराने और छोटे से द्वीप पर ले जाकर उसे क्रैश कराने वाले 29 वर्षीय ‘आत्मघाती’ कर्मी को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आतंकवादी मानने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि इस शख्स ने सुरक्षा नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया था। गौरतलब है कि विमान चोरी होने की सूचना मिलने के बाद F-15 लड़ाकू विमानों से उसका पीछा किया गया लेकिन थोड़ी देर बाद विमान क्रैश हो गया और इसे चुराने वाले शख्स की मौत हो गई।

‘रिचर्ज रसेल ने मांगी थी माफी’

हॉरिजन एअर के कर्मचारी रिचर्ड रसेल ने शुक्रवार को बॉम्बार्डियर क्यू400 विमान में अपनी जान देने से पहले एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के सामने अपने काम के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि वह ‘पूरी तरह निराश’ है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने अमेरिकी मीडिया के समक्ष उसकी पहचान उजागर की। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी गतिविधि मानने से इंकार किया। लेकिन चिंता उन सुरक्षा मानकों को लेकर बढ़ गई जिनके जरिए एयरपोर्ट के एक कर्मी को कमर्शल हवाई जहाज तक जाने और उसे एक बड़े महानगरीय क्षेत्र में उड़ाने की इजाजत मिली।

विशेषज्ञ हैरान, आखिर वह कैसे उड़ा ले गया प्लेन?
हॉरिजन के परिचालन पर्यवेक्षक पद से हाल ही में रिटायर हुए रिक क्रिस्टनसन ने कहा, ‘हर कोई हैरान है कि इस तरह का भी कुछ हो सकता है। यह कैसे हो सकता है? हर किसी को पृष्ठभूमिक जांच से गुजरना होता है।’ वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर विमानन परिचालन के निदेशक माइकल ईल ने कहा कि रसेल विमान तक ‘कानूनी तरीके से पहुंचा’ था और उसने ‘सुरक्षा नियमों का किसी तरह से उल्लंघन नहीं किया।’ वहीं अलास्का एअरलाइन्स से संबद्ध हॉरिजन के सीईओ गैरी बेक ने बताया, ‘हमारी जानकारी के हिसाब से उसके पास पायलट लाइसेंस नहीं था। यात्री विमान बेहद जटिल मशीनें होती हैं, समझ में नहीं आता कि उसे यह अनुभव कहां से मिला।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement