सिएटल: अमेरिका के सिएटल के मुख्य एयरपोर्ट से विमान चुराने और छोटे से द्वीप पर ले जाकर उसे क्रैश कराने वाले 29 वर्षीय ‘आत्मघाती’ कर्मी को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आतंकवादी मानने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि इस शख्स ने सुरक्षा नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया था। गौरतलब है कि विमान चोरी होने की सूचना मिलने के बाद F-15 लड़ाकू विमानों से उसका पीछा किया गया लेकिन थोड़ी देर बाद विमान क्रैश हो गया और इसे चुराने वाले शख्स की मौत हो गई।
‘रिचर्ज रसेल ने मांगी थी माफी’
हॉरिजन एअर के कर्मचारी रिचर्ड रसेल ने शुक्रवार को बॉम्बार्डियर क्यू400 विमान में अपनी जान देने से पहले एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के सामने अपने काम के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि वह ‘पूरी तरह निराश’ है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने अमेरिकी मीडिया के समक्ष उसकी पहचान उजागर की। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी गतिविधि मानने से इंकार किया। लेकिन चिंता उन सुरक्षा मानकों को लेकर बढ़ गई जिनके जरिए एयरपोर्ट के एक कर्मी को कमर्शल हवाई जहाज तक जाने और उसे एक बड़े महानगरीय क्षेत्र में उड़ाने की इजाजत मिली।
विशेषज्ञ हैरान, आखिर वह कैसे उड़ा ले गया प्लेन?
हॉरिजन के परिचालन पर्यवेक्षक पद से हाल ही में रिटायर हुए रिक क्रिस्टनसन ने कहा, ‘हर कोई हैरान है कि इस तरह का भी कुछ हो सकता है। यह कैसे हो सकता है? हर किसी को पृष्ठभूमिक जांच से गुजरना होता है।’ वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर विमानन परिचालन के निदेशक माइकल ईल ने कहा कि रसेल विमान तक ‘कानूनी तरीके से पहुंचा’ था और उसने ‘सुरक्षा नियमों का किसी तरह से उल्लंघन नहीं किया।’ वहीं अलास्का एअरलाइन्स से संबद्ध हॉरिजन के सीईओ गैरी बेक ने बताया, ‘हमारी जानकारी के हिसाब से उसके पास पायलट लाइसेंस नहीं था। यात्री विमान बेहद जटिल मशीनें होती हैं, समझ में नहीं आता कि उसे यह अनुभव कहां से मिला।’