वॉशिंगटन: अमेरिका में कृपाण रखने पर 33 साल के एक धर्मान्तरित सिख व्यक्ति को हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार किया गया। दरसल एक ग्राहक ने रोजमर्रा के सामान की दुकान पर पुलिस को बुलाया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
धर्मान्तरण से पहले जस्टिन स्मिथ नाम वाले हरप्रीत सिंह खालसा 9 वर्ष पहले सिख धर्म अपनाने के समय से हर दिन कृपाण रखते थे। बाल्टीमोर सन ने कैटरिंग का काम करने वाले खालसा के हवाले से कहा कि उन्हें पुलिस द्वारा कई बार रोका जा चुका है और पिछले सप्ताह ग्राहक द्वारा पुलिस को फोन करने के बाद मैरीलैंड के काटंसविले में रोजमर्रा के सामान की दुकान के बाहर से उसे गिरफ्तार किया गया।
खालसा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बताया कि कृपाण उनके धर्म का हिस्सा है लेकिन उन्होंने गहन पूछताछ की, उनका कृपाण ले लिया और उन्हें हथकड़ी पहनाकर ले गए। बाल्टीमोर काउंटी अधिकारी जेनिफर पीच के हवाले से कहा गया कि खालसा को बाद में बिना आरोप के उस समय रिहा कर दिया गया जब पुलिस ने पुष्टि की कि चाकू कृपाण है और उनके धर्म का हिस्सा है तथा समुदाय के लिए खतरा नहीं है।