वॉशिंगटन: अमेरिका के अलाबामा राज्य में रविवार को आए भीषण तूफान से कम से कम 22 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा इस तूफान के चलते कई लोग घायल हुए हैं, साथ ही संपत्ति को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। सीबीएस से संबद्ध एक पत्रकार द्वारा फेसबुक पर साझा की गई वीडियो में ली काउंटी के शेरिफ जे जोन्स ने कहा, ‘अभी हम 22 लोगोंकी मौत की पुष्टि कर सकते हैं।’ बताया जा रहा है कि घटना की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता।
जोन्स ने कहा कि अन्य कई लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जिनमें कई ‘गंभीर रूप से घायल हैं।’ उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश भी जारी है। जोन्स ने ‘एमएसएनबीसी’ से कहा, ली काउंटी के कोरोनर बिल हैरिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘ हमें अभी 22 शव मिले हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।’ बर्मिंघम, अलबामा में राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWAS) कार्यालय ने ट्वीट कर ली काउंटी में कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने रविवार को तूफान के F3 रेटिंग का होने की पुष्टि की थी, जिससे अलबामा में भीषण नुकसान हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा, ‘अलबामा और उसके आस-पास के लोग सतर्क एवं सुरक्षित रहें। मृतकों एवं घायलों के परिजन और दोस्तो, भगवान आपकी रक्षा करें।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम सेवा कार्यालय ने साथ ही मृतक संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई है। उन्होंने कहा कि अभी कई ‘घायल और लापता’ हैं। ‘पावरआउटेज.यूएस’ के अनुसार ली काउंटी में 5,000 से अधिक लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। ‘सीएनएन’ की खबर के मुताबिक ली काउंटी में लगातार दो तूफान आए वहीं शेरिफ जे जोन्स का कहना है कि यहां एक तूफान ही आया था।