अमेरिका में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों के करीब 2600 लोगों की मौत हुई है। जो कि अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इन्हें मिलाकर अमेरिका में 28,529 लोग अपनी जान गंवा चुके है। वहीं दुनिया में अब तक 134,603 लोग की मौत कोरोना वायरस के चलते हो चुकी है। वहीं 2,083,032 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका की बात की जाए तो पिछले लंबे समय से यहां हर दिन 1500 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। मंगलवार को भी अमेरिका में 2200 से ज्यादा मौत हुई थी। बुधवार को यह आंकड़ा 2600 मौत हो चुकी हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित प्रमुख व्यवसायिक शहर न्यूयॉर्क का है। यहां कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 11,586 पहुंच गई है। जो कि ब्रिटेन में हुई 12,868 मौतों के काफी करीब है।
दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो इटली में 21,645 लोग अब तक इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा स्पेन में 18,812 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में 12,868 लोगों की मौत हुई है। भारत की बात करें तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार को शाम 4 बजे तक 11,933 पहुंच गई है। इस वायरस के कारण अबतक 392 लोगों की मौत हो चुकी है। इलाज के बाद 1344 लोग स्वस्थ हो चुके है।