Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चीन के ‘सबसे बड़े दुश्मन’ से तीन देशों ने तोड़ा संबंध, अमेरिका ने यूं लिया ‘बदला’

चीन के ‘सबसे बड़े दुश्मन’ से तीन देशों ने तोड़ा संबंध, अमेरिका ने यूं लिया ‘बदला’

इन तीनों देशों ने हाल ही में ताइवान के बजाय चीन से अपने राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 08, 2018 14:10 IST
United States recalls diplomats in El Salvador, Panama, Dominican Republic over Taiwan | AP- India TV Hindi
United States recalls diplomats in El Salvador, Panama, Dominican Republic over Taiwan | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका ने शुक्रवार को 3 लैटिन अमेरिकी देशों के राजदूतों को वापस बुला लिया है। इन तीनों देशों ने हाल ही में ताइवान के बजाय चीन से अपने राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं। अमेरिका ने कहा है कि वह राजनयिकों से बातचीत करेगा। आपको बता दें कि चीन और ताइवान के बीच संबंध अक्सर बेहद तानवपूर्ण रहते हैं। चीन हमेशा अपना तावा ताइवान पर जताता रहता है। इन तीन देशों द्वारा अपने कदम वापस खींच लेने के बाद अब ताइवान के सिर्फ 17 देशों के साथ आधिकारिक संबंध रह गए हैं। ये तीन देश डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर और पनामा हैं।

आपको बता दें कि इन 17 देशों में से अधिकांश मध्य अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र के छोटे-छोटे देश हैं। ताजा मामले की बात करें तो यह कदम तब उठाया गया है जब अमेरिका ने चीन पर पिछले महीने ताइवान-चीन संबंधों को अस्थिर करने तथा पश्चिमी गोलार्द्ध में ताइवान के सहयोगियों के जरिए ‘राजनीतिक हस्तक्षेप’ के अभियान में शामिल होने का आरोप लगाया था। एक बयान में शुक्रवार को कहा गया, ‘विदेश विभाग ने डोमिनिकन रिपब्लिक में अमेरिका के राजदूत रॉबिन बर्नस्टीन, अल सल्वाडोर में अमेरिकी राजदूत जीन मानेस और पनामा में अमेरिका के प्रतिनिधि रॉक्सेन कैब्रल को वापस बुला लिया।’

इसमें कहा गया है, ‘हमारे मिशन के तीन प्रमुख, अमेरिकी सरकार के नेताओं से मुलाकात करेंगे ताकि उन तरीकों पर चर्चा की जा सके जिससे अमेरिका मजबूत, स्वतंत्र, लोकतांत्रिक संस्थानों तथा मध्य अमेरिका और कैरिबियाई के जरिए अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन कर सके।’ चीन, ताइवान पर अपना दावा जताता है इसलिए वह राजनयिक मिशनों को अपने देश में स्थानांतरित करने की कवायद में लगा रहता है। अमेरिका के भी ताइवान के साथ राजनयिक संबंध नहीं हैं लेकिन वह उसका अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सबसे बड़ा समर्थक माना जाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement