Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Coronavirus deaths in USA: अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 2,000 से अधिक लोगों की मौत

Coronavirus deaths in USA: अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 2,000 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे की अवधि के भीतर कोरोना वायरस के कारण 2,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 01, 2020 8:57 IST
United States of America, USA, coronavirus, USA coronavirus deaths
United States of America USA recorded more than 2,000 coronavirus deaths in the past 24 hours

वाशिंगटन। अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे की अवधि के भीतर कोरोना वायरस के कारण 2,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है।

गुरुवार को देश में इस संक्रमण के कारण 2,053 लोगों की मौत हुई और उससे पहले बुधवार को 2,502 और मंगलवार को 2,207 लोगों ने इस संक्रमण के कारण जान गंवाई। बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 से अब तक कम से कम 62,906 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अबतक दुनियाभर के लगभग 214 देशों में अपने पैर पसार चुका है। महामारी से मरने वालों की संख्या 2 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 85 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या में लगभग 5,800 से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

कोविड 19 के नए डेटा देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 1 मई (शुक्रवार) सुबह 8.30 बजे तक दुनियाभर में अब तक 33 लाख 08 हजार 233 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 10 लाख 42 हजार 822 लोग बीमारी से संक्रमण मुक्त भी हुए हैं, जबकि अभी तक 234,105 लोगों की मौ हो चुकी है। 

देश कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से मौतें
अमेरिका 1,095,210 63,861
स्पेन 239,639 24,543
इटली 205,463 27,967
यूके 171,253  26,771
फ्रांस 167,178 24,376
जर्मनी 163,009 6,623
रूस 106,498 1,073
चीन 82,874 4,633
ईरान 94,640 6,028
बेल्जियम 48,519 7,594
टर्की 120,204  3,174
कनाडा 53,236  3,184
नोट- सभी आंकडे़ वर्ल्डोमीटर के मुताबिक

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement