Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. गलती से जारी हुए मिसाइल हमले के अलर्ट के बाद इस अमेरिकी राज्य में मचा हड़कंप

गलती से जारी हुए मिसाइल हमले के अलर्ट के बाद इस अमेरिकी राज्य में मचा हड़कंप

यह अलर्ट ऐसे समय में जारी हुआ है जब उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका का तनाव काफी गहराया हुआ है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 14, 2018 12:50 IST
Ballistic missile alert Hawaii- India TV Hindi
Ballistic missile alert Hawaii

वॉशिंगटन/होनोलुलु: अमेरिका के हवाई प्रांत में रविवार को गलती से मिसाइल अलर्ट जारी हो गया जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। यह अलर्ट ऐसे समय आया है जब हाल के महीनों में अमेरिका के इस प्रांत में उत्तर कोरिया की तरफ से होने वाले हमले की आशंका बढ़ी हुई है। हालांकि बाद में अधिकारियों ने इसे गलती से जारी हुआ संदेश बताया। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 08:07 बजे सभी लोगों के मोबाइल फोन पर एक आपातकालीन अलर्ट, ‘हवाई में बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा। तत्काल आश्रय स्थल खोज लें। यह ड्रिल नहीं है।’ का संदेश आया।Ballistic missile alert Hawaii

Ballistic missile alert Hawaii

इस चेतावनी के जारी होने के 10 मिनट बाद हवाई आपातकालीन प्रबंधन एंजेंसी ने ट्वीट करते हुए लोगों को सूचित किया, ‘हवाई पर कोई मिसाइल खतरा नहीं है।’ दूसरा आपातकालीन अलर्ट 08:45 बजे चलाया गया। इस अलर्ट में कहा गया, ‘हवाई प्रांत पर मिसाइल की कोई चेतावनी या खतरा नहीं है। यह एक गलत चेतावनी थी।’ इसके बाद अमेरिका पैसेफिक कमान ने भी अलग से एक बयान जारी करके कहा कि हवाई पर कोई मिसाइल खतरा नहीं हैं और पहले वाली चेतावनी गलती से जारी हो गई थी। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि क्यों शुरुआती अलर्ट जारी किए गए थे और कितने लोगों को यह संदेश मिला।

वायरलेस आपातकालीन अलर्ट बेहद मुश्किल परिस्थितियों में जारी किए जाते हैं और इसे जारी करने में फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन, फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी और वायरलेस इंडस्ट्री की साझेदारी रहती है। गलत चेतावनी जारी होने के कुछ देर बाद FCC अध्यक्ष अजीत पाई ने बताया कि जो कुछ हुआ है उसको लेकर एक जांच शुरू की जा रही है। वहीं, व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव लिंड्से वॉल्टर्स ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हवाई के आपात प्रबंधन अभ्यास के बारे में बता दिया गया है। यह अलर्ट ऐसे समय में जारी हुआ है जब उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका का तनाव काफी गहराया हुआ है। इस बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग-उन ने अधिक मिसाइल परीक्षण करने की चेतावनी भी दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement