Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, भारतीय मूल के डॉक्टर दंपति और बेटी की मौत

अमेरिका में रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, भारतीय मूल के डॉक्टर दंपति और बेटी की मौत

अमेरिका में एक छोटे प्राइवेट प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय मूल के जाने-माने डॉक्टर दंपति और उनकी 19 वर्षीय बेटी की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 10, 2019 8:38 IST
Indian-origin doctor couple, daughter killed after plane crashes behind home in Philadelphia | AP- India TV Hindi
Indian-origin doctor couple, daughter killed after plane crashes behind home in Philadelphia | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका में एक छोटे प्राइवेट प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय मूल के जाने-माने डॉक्टर दंपति और उनकी 19 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह उपनगरीय फिलाडेल्फिया में हुई। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक मृतकों की पहचान डॉक्टर जसवीर खुराना (60) उनकी पत्नी डॉक्टर दिव्या खुराना (54) और बेटी किरन खुराना के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर जसवीर के परिवार में एक और बेटी है लेकिन वह उनके साथ विमान में सवार नहीं थी। 

लाइसेंसधारी पायलट थे खुराना

अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, भारतीय मूल के डॉक्टर जसवीर खुराना एक लाइसेंसधारी पायलट थे, जिनके पास अपने नाम पर रजिस्टर्ड 44 साल पुराना विमान था। डॉक्टर-रिसर्चर पति और पत्नी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में प्रशिक्षण लिया था और 2 दशक से अधिक समय पहले अमेरिका चले गए थे। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने कहा कि विमान सुबह 6 बजे के बाद नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से रवाना होकर कोलंबस के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। 

उड़ान के सिर्फ 3 मिनट बाद प्लेन हुआ क्रैश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकल इंजन वाला बीचक्राफ्ट बोनांजा विमान लगभग 3 मिनट तक उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है विमान कई पेड़ों से टकराया था, क्योंकि उसका मलबा काफी दूरी तक फैला था। प्लेन सीधे रिहायशी इलाके में गिरा था लेकिन जमीन पर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, हालांकि विमान में सवार कोई भी शख्स नहीं बच सका। सूचना मिलते ही पुलिस सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंची और परिवार के तीनों सदस्यों के शवों को वहां पाया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement