बोइरने: गुरुवार को जमीन से लगभग 30 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे हवाई जहाज में धमाका हो गया, हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीन से लगभग 30,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान के एक इंजन में धमाका होने, उसकी एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो जाने और एक यात्री के उससे बाहर गिरने जैसी विकट परिस्थिति में भी पायलट ने हिम्मत और सूझ-बूझ से काम लिया। हालांकि एक महिला की इस हादसे में जान चली गई।
पायलट ने इस प्लेन की सफलतापूर्वक इमर्जेंसी लैंडिंग करा दी। इसके बाद साउथवेस्ट एयरलाइंस की इस महिला पायलट की खूब तारीफ हो रही है। टेमी जो शल्ट्स अमेरिकी नौसेना में लडाकू विमान की पायलट रह चुकी हैं। वह डलास जा रहे विमान1380 की कैप्टन और पायलट थी। इस विमान को मंगलवार को फिलाडेल्फिया में आपात स्थिति में उतारा गया।
दरअसल, जिस वक्त विमान के एक इंजन में विस्फोट हो गया, उस वक्त विमान 500 मील प्रति घंटा की रफ्तार से 30,000 फुट की ऊंचाईं पर उड़ रहा था और उसमें 149 लोग सवार थे। विस्फोट के बाद एक नुकीली चीज विमान से टकराई और विमान की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। यात्रियों ने बताया कि उन लोगों ने क्षतिग्रस्त खिड़की से बाहर गिरी जा रही एक महिला को बचाया। हालांकि, सिर में चोट लग जाने के चलते बाद में महिला की मौत हो गई।
इन आपात परिस्थितियों में भी टेमी ने संयम से काम लिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को पूरी जानकारी दी। विमान को फिलाडेल्फिया में आपात स्थिति में उतारा गया। इस घटना के बाद टेमी की प्रशंसा हो रही है।