Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 30,000 फुट की ऊंचाई पर प्लेन में हुआ धमाका, पायलट की समझदारी ने बचाई दर्जनों जानें

30,000 फुट की ऊंचाई पर प्लेन में हुआ धमाका, पायलट की समझदारी ने बचाई दर्जनों जानें

गुरुवार को जमीन से लगभग 30 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे हवाई जहाज में धमाका हो गया, हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 19, 2018 19:56 IST
Female pilot landed Southwest Airlines plane safely after explosion | AP Photo
Female pilot landed Southwest Airlines plane safely after explosion | AP Photo

बोइरने: गुरुवार को जमीन से लगभग 30 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे हवाई जहाज में धमाका हो गया, हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीन से लगभग 30,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान के एक इंजन में धमाका होने, उसकी एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो जाने और एक यात्री के उससे बाहर गिरने जैसी विकट परिस्थिति में भी पायलट ने हिम्मत और सूझ-बूझ से काम लिया। हालांकि एक महिला की इस हादसे में जान चली गई। 

पायलट ने इस प्लेन की सफलतापूर्वक इमर्जेंसी लैंडिंग करा दी। इसके बाद साउथवेस्ट एयरलाइंस की इस महिला पायलट की खूब तारीफ हो रही है। टेमी जो शल्ट्स अमेरिकी नौसेना में लडाकू विमान की पायलट रह चुकी हैं। वह डलास जा रहे विमान1380 की कैप्टन और पायलट थी। इस विमान को मंगलवार को फिलाडेल्फिया में आपात स्थिति में उतारा गया। 

Southwest Airlines plane | AP Photo

Southwest Airlines plane | AP Photo

दरअसल, जिस वक्त विमान के एक इंजन में विस्फोट हो गया, उस वक्त विमान 500 मील प्रति घंटा की रफ्तार से 30,000 फुट की ऊंचाईं पर उड़ रहा था और उसमें 149 लोग सवार थे।  विस्फोट के बाद एक नुकीली चीज विमान से टकराई और विमान की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। यात्रियों ने बताया कि उन लोगों ने क्षतिग्रस्त खिड़की से बाहर गिरी जा रही एक महिला को बचाया। हालांकि, सिर में चोट लग जाने के चलते बाद में महिला की मौत हो गई। 

Tammie Jo Shults | AP

Tammie Jo Shults | AP

इन आपात परिस्थितियों में भी टेमी ने संयम से काम लिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को पूरी जानकारी दी। विमान को फिलाडेल्फिया में आपात स्थिति में उतारा गया। इस घटना के बाद टेमी की प्रशंसा हो रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement