वॉशिंगटन: अक्सर नॉर्थ कोरिया समेत दूसरे देशों को हड़काने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार अपने ही अधिकारियों को फटकारा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने ट्विटर के जरिए फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) के दो शीर्ष अधिकारियों को फटकार लगाई। ट्रंप ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ‘हिलेरी क्लिंटन जांच (अवैध रूप से हटाए गए उनके 33,000 ईमेल सहित) मामले में जांचकर्ता FBI के उप निदेशक एंड्रयू मैकाबे और उनके साथी जेम्स कॉमे को जांच दौरान क्लिंटन कठपुतलियों द्वारा कैसे उन्हें पत्नी के अभियान के लिए 7 लाख डॉलर दे दिए गए?’
एक दूसरे ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘मैकाबे पूर्ण लाभ के साथ सेवानिृवत्त होने जा रहे हैं। केवल 90 दिन शेष बचे हैं!!!’ सूत्रों ने CNN को बताया, ‘मैकाबे ने कुछ महीने पहले FBI के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया था कि वह आने वाले महीनों में रिटायर होने की योजना बने रहे हैं।’ उन्होंने वरिष्ठ एजेंटों को बताया कि वह मार्च में रिटायर होने जा रहे हैं। FBI के नियमों के तहत वह सरकारी संचित छुट्टियों का इस्तेमाल कर पहले भी अपना कार्यभार छोड़ सकते हैं। उन्हें कार्य छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।
अभियान के लिए मिले दान पर मैकाबे ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी जिल मैकाबे के लिए कभी भी कोई धन नहीं मिला। जिल ने स्टेट सीनेट के लिए चुनाव लड़ा था। मैकाबे की आलोचना उस वक्त हो रही है जब रिपब्लिकन नेता बड़ी संख्या में ट्रंप की टीम और रूसी अधिकारियों के बीच संभावित मिलीभगत की जांच कर रहे मुलर की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।