Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

अमेरिका: मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

यह फैसला एक अल्पकालिक खर्च बिल के हिस्से के रूप में किया गया है, जिसपर उन्होंने सरकार का कामकाज अगले महीने तक खुला रखने के लिए हस्ताक्षर किए थे...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 23, 2017 20:51 IST
Donald Trump | AP Photo
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए 4.6 अरब डॉलर (लगभग 30 हजार करोड़ रुपये) की राशि का प्रावधान किया। यह फैसला एक अल्पकालिक खर्च बिल के हिस्से के रूप में किया गया है, जिसपर उन्होंने सरकार का कामकाज अगले महीने तक खुला रखने के लिए हस्ताक्षर किए थे। 

कंटीन्यूइंग रिजॉल्यूशन (CR) संघीय सरकार को 19 जनवरी, 2018 तक कार्य करने के लिए खुला रखता है, जिसमें मिसाइल रक्षा कार्यक्रमों के लिए वित्तपोषण भी शामिल है। इस बाबत पिछले महीने ट्रंप प्रशासन से अनुरोध भी किया गया था। CR में मिसाइल रक्षा खरीद के लिए लगभग 2.4 अरब डॉलर, अनुसंधान और विकास के लिए 1.3 अरब डॉलर, अन्य चीजों के बीच आवंटित किए गए हैं। CR को प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने गुरुवार रात मंजूरी दे दी थी।

CR पर हस्ताक्षर करने से पहले, ट्रंप ने मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए नए वित्त पोषण को शुक्रवार सुबह एक ट्वीट में बहुत-जरूरी बताया है। क्रिसमस ब्रेक के लिए फ्लोरिडा रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने 1.5 खरब डॉलर के कर कटौती बिल को कानून में बदलने पर भी हस्ताक्षर किए। गौरतलब है कि इस समय अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं और प्योंगयांग कई बार अमेरिकी शहरों पर मिसाइल हमले की धमकी दे चुका है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement