Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. तस्वीरों में तबाही: कैलिफोर्निया की आग ने ली 23 लोगों की जान, भस्म हुए 6,700 से ज्यादा घर

तस्वीरों में तबाही: कैलिफोर्निया की आग ने ली 23 लोगों की जान, भस्म हुए 6,700 से ज्यादा घर

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के चलते काफी तबाही हुई है। राज्य के इतिहास में सबसे भयावह आग की चपेट में आए 14 और लोगों के शव शनिवार को बचावकर्मियों ने बरामद किए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 11, 2018 10:25 IST
Death toll rises to 23 in California fires, as more victims...- India TV Hindi
Death toll rises to 23 in California fires, as more victims found | AP

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के चलते काफी तबाही हुई है। राज्य के इतिहास में सबसे भयावह आग की चपेट में आए 14 और लोगों के शव शनिवार को बचावकर्मियों ने बरामद किए। 

California Fires

आग भयावह रूप ले चुकी है और इसे बुझानेे में अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है | AP

इन शवों के सामने आने के बाद भीषण आग लगने की इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई। ​

California Fires

सरकार ने इसे बुझाने के लिए काफी इंतजाम किए हैं, लेकिन सारे इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं | AP

शेरिफ कोरी होनिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘आज 14 और शव का पता चला, जिससे मृतकों की कुल संख्या 23 हो गई है।’ 

California Fires

इस आग की भयावहता को दिखाती एक और तस्वीर | AP

दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी इस आग के चलते पूरे मालिबू शहर सहित, हजारों लोगों को घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। ​

California Fires

इस आग ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी परेशान कर रखा है | AP

मालिबू में नौसेना का अड्डा व कई हॉलीवुड हस्तियों के घर हैं। तेज सांता आना हवाओं व शुष्क मौसम की वजह से आग ने पहाड़ी कस्बे को अपनी चपेट में ले लिया है और आग की वजह से इलाके के लाखों निवासियों को अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। 

California Fires

इस भीषण आग में अभी तक 6,700 से ज्यादा मकान और दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं | AP

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग को रोकने में सफलता नहीं मिल रही है और यह तेजी से फैल रही है। दक्षिण कैलिफोर्निया की आग को 'वूलसी फायर' के नाम से जानते हैं। ​

California Fires

यह आग एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले चुकी है | AP

तेजी से फैली आग ने 6,700 से ज्यादा घरों और दुकानों को जलाकर राख कर दिया है और 1 लाख एकड़ से भी बड़े इलाके में फैल चुकी है। आग तेजी से फैलती हुई 8 लेन के 101 राजमार्ग को पार कर गई और सांता मॉनिका पर्वत के मालिबू इलाके में फैल गई, जहां इसने घरों व कारों को चपेट में ले लिया। 

California Fires

आग के चलते हजारों लोग इलाके से पलायन कर चुके हैं जिनमें कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हैं | AP

राज्य के उत्तरी भाग के हालात इससे भी ज्यादा बुरे हैं। आग के तेजी से फैलने की वजह से दक्षिणी कैलिफोर्निया से लेडी गागा, किम कादर्शियन वेस्ट, उनकी बहन कोटर्नी कार्दशियन व मार्क हामिल सहित कई अन्य हस्तियों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement