Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने ईरान से कहा, हमारे नागरिकों को तुरंत रिहा करो

अमेरिका ने ईरान से कहा, हमारे नागरिकों को तुरंत रिहा करो

अमेरिका ने ईरान मैं अपने नागरिकों के लापता होने या हिरासत में लिए जाने पर गंभीर चिंता जाहिर की है और पश्चिम एशियाई देश से कहा कि वह उन्हें तुरंत रिहा करे ताकि वे अपने परिवारवालों से मिल सकें।

Bhasha
Published : April 28, 2017 17:24 IST
Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका ने ईरान मैं अपने नागरिकों के लापता होने या हिरासत में लिए जाने पर गंभीर चिंता जाहिर की है और पश्चिम एशियाई देश से कहा कि वह उन्हें तुरंत रिहा करे ताकि वे अपने परिवारवालों से मिल सकें।

विदेश मंत्रालय के कार्यकारी प्रवक्ता मार्क टोनर ने बताया कि यह मामला संयुक्त समग्र कार्य योजना के कार्यान्वयन की निगरानी कर रही संयुक्त आयोग की 25 अप्रैल को वियना में हुई बैठक से इतर उठाया गया। वहां अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने ईरान के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष ईरान में उसके नागरिकों के लापता होने या उन्हें हिरासत में लिए जाने पर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने ईरान से तत्काल अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने के लिए कहा है ताकि वे अपने परिवार वालों से मिल सकें।’

रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी नागरिक सियामक नमाजी को अन्यायपूर्ण तरीके से ईरान में अक्तूबर 2015 से हिरासत में रखा गया है और उनके 81 वर्षीय पिता बकर नमाजी (एक अमेरिकी नागरिक) भी ईरान में फरवरी 2016 से हिरासत में हैं। ईरानी-अमेरिकी कारोबारी सियामक नमाजी और उनके पिता बकर नमाजी ईरान की जेल में 10 साल की सजा काट रहे हैं। ईरान दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement