Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US ने अपने नागरिकों से कहा, ज्यादा जरूरी न हो तो पाकिस्तान मत जाओ

US ने अपने नागरिकों से कहा, ज्यादा जरूरी न हो तो पाकिस्तान मत जाओ

अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे पाकिस्तान में बढ़ते और लगातार बने हुए आतंकी खतरे के मद्देनजर वहां की अपनी सभी गैर-जरूरी यात्राओं को टाल दें।

Bhasha
Updated : May 23, 2017 17:13 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे पाकिस्तान में बढ़ते और लगातार बने हुए आतंकी खतरे के मद्देनजर वहां की अपनी सभी गैर-जरूरी यात्राओं को टाल दें। पिछले 45 दिन से भी कम समय में दूसरी बार जारी किए गए एक यात्रा परामर्श में विदेश मंत्रालय ने संघीय उड्डयन प्रशासन के एक हालिया परामर्श का हवाला दिया। 

इससे पहले दिए गए परामर्श में व्यवसायिक विमानसेवाओं के विमान चालकों को चरमपंथी या आतंकी गतिविधि के कारण पाकिस्तान में असैन्य उड़ान भरने, खासतौर पर कम उंचाई पर उड़ान भरने के खतरों के बारे में चेतावनी दी गई है। इसमें विमान के आगमन और प्रस्थान के समय, जमीन पर खड़े होने के समय मंडराने वाले खतरे के बारे में चेतावनी दी गई। सोमवार को जारी किए गए यात्रा परामर्श में कहा गया, विदेश मंत्रालय अमेरिकी नागरिकों को पाकिस्तान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं के खिलाफ चेतावनी देता है। 

परामर्श में कहा गया कि इसके परिणामस्वरूप इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास, कराची में महावाणिज्य दूतावास और लाहौर में महावाणिज्य दूतावास में सुरक्षा के लिहाज से कामकाज को सीमित कर दिया गया है। इस समय पेशावर में महावाणिज्य दूतावास अपनी सेवाएं उपलब्ध नहीं करवा रहा। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तान में सांप्रदायिक हमलों समेत आतंकी हिंसा की घटनाएं जारी हैं। सरकारी अधिकारियों, मानवतावादियों एवं गैर सरकारी संगठनों के कर्मचारियों, कबीलाई बुजुर्गों और कानून-प्रवर्तन के कर्मियों के खिलाफ हमले आम हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement