Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सीरिया में हालात खतरनाक, सुरक्षा परिषद की बैठक तुरंत बुलाने का अनुरोध

सीरिया में हालात खतरनाक, सुरक्षा परिषद की बैठक तुरंत बुलाने का अनुरोध

सीरिया के अलेप्पो में कार्रवाई तेज होने के बीच ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक तुरंत बुलाने जाने का अनुरोध किया है। राजनयिकों ने शनिवार को कहा था कि यह बैठक स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 10 बजे शुरू होने की...

Bhasha
Updated : September 25, 2016 12:59 IST
अलेप्पो में हमले के...- India TV Hindi
अलेप्पो में हमले के बाद मलबे में से लाश को बाहर निकालते सिविल डिफेंस के लोग | AP

संयुक्त राष्ट्र: सीरिया के अलेप्पो में कार्रवाई तेज होने के बीच ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक तुरंत बुलाने जाने का अनुरोध किया है। राजनयिकों ने शनिवार को कहा था कि यह बैठक स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 10 बजे शुरू होने की संभावना है। अलेप्पो में शनिवार को हुए हवाई हमलों में कई इमारते ध्वस्त हो गई थीं और कम से कम 45 नागरिक मारे गये थे। यह हवाई हमले सीरियाई सेना द्वारा अलेप्पो के पूर्वी इलाके को विद्रोहियों के कब्जे से वापस लेने की घोषणा के दो दिन बाद किए गए थे। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले संयुक्तराष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा था कि वह अलेप्पो में लड़ाई बढ़ने से दुखी हैं। उन्होंने युद्धक्षेत्र में तब्दील हो चुके शहर में अत्याधुनिक हथियारों के प्रयोग पर चेतावनी देते हुए कहा था कि इससे ज्यादा आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल युद्ध अपराध के समान माना जाएगा। बान ने दो दिन पहले सीरियाई सेना द्वारा शहर में फिर से कब्जा करने के लिए हवाई हमलों, आधुनिक हथियारों, बंकर नष्ट करने वाले बम और लड़ाई के अन्य शक्तिशाली सामान के इस्तेमाल की खबरों का उल्लेख किया था। 

संयुक्तराष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने घनी आबादी वाले इलाके में इस प्रकार के हथियारों के अधाधुंध इस्तेमाल को युद्ध अपराध के समान देखे जाने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और रूस के बीच एक सप्ताह का युद्ध विराम सोमवार को समाप्त हो गया। इसके साथ ही संघर्ष विराम को फिर से लागू करने के प्रयास भी विफल हो गए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement