Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. यूनेस्को ने की पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा

यूनेस्को ने की पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा

प्रेस की अभिव्यक्ति की सुरक्षा के लिए काम करने वाली, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनेस्को ने पाकिस्तान के क्वेटा क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले की निंदा की है।

India TV News Desk
Published : August 11, 2016 8:48 IST
UNESCO- India TV Hindi
UNESCO

संयुक्त राष्ट्र: प्रेस की अभिव्यक्ति की सुरक्षा के  लिए काम करने वाली, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनेस्को ने पाकिस्तान के क्वेटा क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। इस हमले में दो पत्रकारों समेत 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे। यूनेस्को ने कहा है कि नागरिकों के खिलाफ हिंसा को उचित नहीं ठहराया जा सकता। संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की महानिदेशक इरीना बोकोवा ने कहा, नागरिकों को निशाना बनाने वाली हिंसा को उचित नहीं ठहराया जा सकता।

बोकोवा ने कहा, क्वेटा में हुए क्रूर आतंकी हमले में इन मीडिया पेशेवरों की जान जाने से नागरिकों की जागरूक बहस को जारी रखने की क्षमता कमजोर हुई है। यह बहस ही सुशासन और वार्ता की नींव है। डॉन न्यूज के कैमरामैन महमूद खान और आज टीवी के कैमरामैन शहजाद अहमद शोकाकुल लोगों की भीड़ में किए गए बम विस्फोट के समय रिपोर्टिंग कर रहे थे। ये शोकाकुल लोग बलूचिस्तान बार असोसिएशन के अध्यक्ष बिलाल अनवर कासी की हत्या पर शोक जताने के लिए जुटे थे। विस्फोट में घायल शहजाद की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि महमूद की मौत अस्पताल में हो गई थी।

दुनिया न्यूज के लिए काम करने वाला तीसरा पत्रकार फरीदुल्ला विस्फोट में घायल हुआ है। मृतकों में ज्यादातर वकील थे जो अपने सहयोगी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अस्पताल के एक आपात कक्ष में एकत्र हुए थे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने भी हमले की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि शोकाकुल लोगों को निशाना बनाना विशेष तौर पर निम्न स्तरीय है।  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement