वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के एक रक्षा सलाहकार ने कहा है कि ट्रंप के सत्ता में आने पर उनका प्रशासन चीन की बढ़ती ताकत के मद्देनजर समग्र बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाएगा जिसका जोर अंतरिक्ष आधारित पूर्व चेतावनी तथा मिसाइलों को नष्ट करने वाली टेक्नॉलजी पर होगा।
देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रंप के वरिष्ठ रक्षा सलाहाकार एलेक्जेंडर ग्रे ने ट्रंप के प्रचार अभियान को दिए एक ज्ञापन में कहा, ‘ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका एक समग्र बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाएगा जिसका जोर अंतरिक्ष आधारित पूर्व चेतावनी तथा मिसाइलों का पता लगाने वाली प्रौद्योगिकियों पर होगा।’ ट्रंप के कोलराडो में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के साथ ही ज्ञापन प्रेस को जारी किया गया जहां वायुसेना अंतरिक्ष कमान का केंद्र है। ग्रे ने कहा, ‘हमारी सेना के पुनिर्निर्माण की ट्रंप की योजना एक सच्चा राष्ट्रीय प्रयास है और कोलराडो से अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा में अग्रणी योगदानकर्ता के रूप में पारंपरिक भूमिका निभाने को कहा जाएगा।’
प्रतीकात्मक चित्र: AP
उन्होंने कहा, ‘हमारे राष्ट्र के अधिकांश मिसाइल रक्षा एवं पूर्व चेतावनी प्रयासों का सीधा नेतृत्व कोलराडो आधारित वायुसेना अंतरिक्ष कमान से किया जाएगा जो ईरान और उत्तर कोरिया जैसे दुष्ट राष्ट्रों से बढ़ रहे बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार के खतरे से अमेरिकी भूमि की रक्षा करने में एक सच्चा क्रांतिकारी निवेश होगा।’ ज्ञापन में कहा गया कि ट्रंप की अन्य योजनाओं में 1,200 आधुनिक विमान बनाने की दिशा में लड़ाकू विमानों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी करना भी शामिल है क्योंकि यह विश्व में बढ़ रहे खतरों के मद्देनर आवश्यक है। कोलराडो से शीर्ष सांसद डोउग लैबोर्न ने ज्ञापन का स्वागत किया।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ओबामा प्रशासन ने अमेरिकी सेना की असल आवश्यकताओं की अनदेखी करने का विकल्प चुना है, परिणामस्वरूप विश्वभर में प्रतिस्पर्धी और संभावित प्रतिस्पर्धी अपनी क्षमताओं के अनुरूप संबंधित क्षेत्र में भारी निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने उपग्रह भेदी हथियारों का परीक्षण किया है जो कक्षा में घूमते अमेरिकी सेना के उपग्रहों को निशाना बनाने में सक्षम हैं और हाइपरसोनिक हथियार अमेरिकी भूमि पर मिनटों में पहुंच सकते हैं तथा मौजूदा मिसाइल रक्षा प्रणालियों को धता बता सकते हैं।