वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रेजेनेरॉन कंपनी की पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी के मिश्रण का आठ ग्राम का एक डोज दिया गया है। ट्रंप को जो दवा दी गई है वह गंभीर रोगियों को दी जाने वाली एक प्रायोगिक दवा है। दवा निर्माता कंपनी रेजेनेरॉन फार्मास्युटिकल्स इंक की ओर से कहा गया कि ट्रंप के चिकित्सक के अनुरोध पर दवा की एक खुराक उपलब्ध करायी गई है।
रेजेरेरॉन की यह दवा दो एंटीबॉडी का मिश्रण है। कंपनी की ओर से कहा गया कि जिन प्रावधानों के तहत यह दवा दी गई है उनके मुताबिक प्रायोगिक दवा पर शोध जारी रहने के दौरान भी यह मामले की गंभीरता को देखते हुए दी जा सकती है। बता दें कि यह प्रायोगिक दवा शुक्रवार को ट्रंप को अस्पताल के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में ही दे दी गई थी।
डोनाल्ड ट्रंप के चिकित्सक सीन कॉनले ने कहा कि एहतियाती तौर पर राष्ट्रपति को रेजेनेरॉन कंपनी की पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी के मिश्रण का आठ ग्राम का एक डोज दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी के अतिरिक्त जिंक, विटामिन डी, फेमोटीडाइन, मेलाटोनिन और नियमित एस्पीरिन दी जा रही है। फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप का स्वास्थ अभी ठीक है।
उन्होंने ट्विटर पर वीडियो साझा कर कहा कि उन्हें लगता है कि ‘‘उनकी सेहत ठीक है’’। बेथेसडा में वॉल्टर रीड सैन्य अस्पताल पहुंचने के बाद ट्रंप ने 18 सेकेंड का यह वीडियो जारी किया। वीडियो में कहा गया ‘‘जोरदार समर्थन देने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं वॉल्टर रीड अस्पताल जा रहा हूं। मेरा खयाल है कि मेरी तबियत ठीक है लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि सबकुछ ठीक रहे।’’
वीडियो में उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्रथम महिला की सेहत भी ठीक है। आप सभी का बहुत आभार। मैं इसकी सराहना करता हूं, इसे कभी नहीं भूलूंगा।’’ व्हाइट हाउस के मुताबिक अगले कुछ दिन तक ट्रंप अस्पताल में राष्ट्रपति कार्यालय से काम करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत ठीक है, उन्हें मामूली लक्षण हैं और वह लगातार काम कर रहे हैं।’’